ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुलायम ने अपने संबोधन में कहा कि अब पार्टी आपके हाथों में है। इससे जन-जन को जोड़ें और सपा को मजबूत बनाएं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

मुलायम ने कहा कि आप मेरा जन्मदिन मनाते हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी के गरीब कार्यकर्ताओं का जन्मदिन भी मनाया जाए। हमारे जन्मदिन का उत्साह तब और बढ़ेगा जब गरीब का भी जन्मदिन मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझसे वादा करो कि गरीब कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाओगे और मुझे भी बुलाओगे। मुझसे वादा करो। वादा पूरा न करना भी भ्रष्टाचार है।

मुलायम ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ना समाजवाद है। इस समय किसानों और नौजवानों की उपेक्षा हो रही है। उनका समर्थन करें। देश में संकट बढ़ रहा है लेकिन उसका समाधान न निकाल कर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं को लोगों से जुड़ना चाहिए। मुलायम ने कहा कि अब सपा की जिम्मेदारी आप सबकी है।

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में एक मुसलमान शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने शु्क्रवार को अपना धरना खत्म कर दिया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने संकाय को फिर खोलने की घोषणा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि खान की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो गया है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि वह छात्रों के विरोध से सहमत नहीं है। एक बयान में आरएसएस नेता जय प्रकाश लाल ने कहा कि संगठन के नेताओं के साथ वाराणसी में एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि बीएचयू छात्रों के एक हिस्से का विरोध गलत है।

बीएचयू ने गुरुवार को ट्वीट किया, “काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय को फिर खोल दिया गया है।” विरोध करने वाले छात्रों ने 15 वें दिन अपना धरना खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि धर्म विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा जांच का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने धरना खत्म किया है। विरोध करने वालों में ज्यादातर आरएसएस से जुड़े एबीवीपी से संबंधित हैं।

लखनऊ: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को एक बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इसने राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को खत्म किया । सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने से राजनीति में विश्वसनीयता का संकट खत्म हुआ है। लोगों का यह सोचना था कि राजनीति में जो कहते है वह होता नहीं है लेकिन हमने जो कहा वह कर दिखाया। जनसंघ के समय से ही यह हमारे घोषणापत्र में था, जब हमारे पास पूर्ण बहुमत आया हमने अपने वायदों को पूरा किया।

रक्षा मंत्री सिंह शुक्रवार शाम शहर के कैंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 'पांच अगस्त के बाद जम्मू कश्मीर में कोई भी आम नागरिक नहीं मारा गया है। जबकि, हमारे सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया है और वहां स्थिति अब सामान्य की ओर तेजी से बढ रही है।' पाकिस्तान पर राजनाथ ने कहा कि वहां आतंकवाद 'उद्योग धंधा' बन चुका है जिसकी वजह से वहां की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। पाकिस्तान अपना अस्तित्व भारत के विरोध में देखता है।

उन्नाव: अजगैन थाना क्षेत्र के प्रधान ढाबे के पास शुक्रवार की देर शाम एक ट्रक ने बहुचर्चित रेप पीड़िता के गवाह की कार में टक्कर मार दी। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला।

अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव के रहने वाले अवधेश प्रताप सिंह रायबलेली में हुए पीड़िता के साथ हुए हादसे के मामले में मुख्य गवाह हैं। बाल-बाल बचे अवधेश ने जान से मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख