ताज़ा खबरें
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान
सुप्रिया सुले ने की साइबर सेल से शिकायत, सुधांशु त्रिवेदी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियनतियाने, लाओ पीडीआर में चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक की। लद्दाख में सैन्य वापसी के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात हुई। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति और उन क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी की समीक्षा की।

यह बैठक लाओस की राजधानी में 10 देशों के आसियान समूह और इसके कुछ संवाद साझेदारों के सम्मेलन से इतर हुई। राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओ पीडीआर के विएंतियाने में चीनी रक्षा मंत्री दोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं।''

साढ़े चार वर्ष के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्त शुरू

भारतीय और चीनी सेनाओं ने पिछले महीने के अंत में डेमचोक और देपसांग में वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई वार्ताओं के बाद समझौता हुआ था। दोनों पक्षों ने लगभग साढ़े चार वर्ष के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्त भी शुरू कर दी।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा न सिर्फ यहां के लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भारत की फजीहत भी करवा रहा है। इसे लेकर दूसरे देश चर्चा करने लगे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित सीओपी29 समिट में देखने को मिला। इस सम्मेलन में दिल्ली के लगातार बढ़ते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पर काफी चर्चा हुई।

बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित सीओपी-29 में हुई चर्चा

एक्सपर्ट्स ने वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चेतावनी दी और फौरन वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया। क्लाइमेट ट्रेंड्स की निदेशक आरती खोसला ने कहा कि दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, कुछ क्षेत्रों में 1,000 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक कण प्रदूषण दर्ज किया गया है। प्रदूषण कई स्रोतों जैसे ब्लैक कार्बन, ओजोन, जीवाश्म ईंधन के जलने और खेतों में आग लगने से होता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाधानों की आवश्यकता है, जो इन सभी से निपटें। एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि अब यह रोज 49 सिगरेट पीने के बराबर है।

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 'सामाजिक समावेशन और भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई' पर जी-20 सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रबंधों और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देना चाहूंगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा- नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है। यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी लक्ष्यों को प्राथमिकता दी... यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।

भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 800 मिलियन से ज्यादा लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है। 550 मिलियन लोग दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं।

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यादगार स्वागत के लिए आभार: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "ब्राजील में भारतीय संस्कृति का उत्सव। रियो डी जेनेरियो में यादगार स्वागत के लिए आभार।" ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में संस्कृत मंत्रों का उच्चारण करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा रियो डी जेनेरियो के एक होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ब्राजील के वैदिक विद्वानों ने भी उनके सामने वैदिक मंत्रों का जाप किया।

रियो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने ब्राजील में जी20 देशों के सम्मेलन में आने को लेकर खुशी का इजहार करते हुए पुर्तगाली भाषा में संदेश भी लिखा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख