दुबई: स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे।
दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य से 44 रन कम ही बना पाया। केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए।
भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच था, जिसमें वो बढ़िया टच में दिख रहे थे। मगर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा जादुई कैच लपका कि मैदान में हर कोई हैरान रह गया। विराट ने 11 रन बनाए। मगर संकट की स्थिति से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला, जिनके बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। अय्यर ने 79 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने भी 45 रनों की पारी खेल भारत को 249 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में अपने तीनों मैच जीतकर टॉप किया है। टीम इंडिया ने इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों को 6-6 विकेट के अंतर से हराया था। वहीं अब न्यूजीलैंड को भी 44 रनों से धो डाला है। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मौका है, जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड में पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है।