ताज़ा खबरें
कांग्रेस सांसद प्रतापगढ़ी पर दर्ज एफआईआर रद्द करने का सुप्रीम आदेश
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, चार जवान शहीद

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। सीबीआई की ओर से शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मामले की जांच को सीबीआई को सौंपी गई थी।

मौत की वजह सुसाइड बताया

सीबीआई की रिपोर्ट में क्या कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था, किसी ने मजबूर नहीं किया। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) नहीं पाया गया। एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया। सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आज 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए।

हॉलीवुड एक्टर किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में अवॉर्ड जीता है। फिल्म ‘फ्लो’ ने भी एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर अपना जलवा दिखाया है और बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी के अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें, ऑस्कर फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। ये अवॉर्ड हर साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। साल 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

इस बार भी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में थी। ये बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म केटेगरी में नॉमिनेटे हुई थी। इस केटेगरी में ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ फिल्म ने बाजी मार ली है।

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ होली को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

फराह खान के खिलाफ यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

फराह खान ने होली को बताया था “छपरियों का त्यौहार”

शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि फराह खान ने होली को “छपरियों का त्यौहार” बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

मुंबई: प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का नया ट्रैक 'नमो शंकरा' रिलीज हो गया है। उन्होंने कहा कि यह महज एक गीत नहीं है, बल्कि एक यात्रा है, जो शंभो शिव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जुड़ती है। महाशिवरात्रि से पहले घोषाल ने भक्ति भाव से जुड़ा "नमो शंकरा" गीत प्रस्तुत किया है।

किंजल चटर्जी और श्रेया घोषाल के संगीत से सजा तथा श्रद्धा पंडित के लिखे गीत में भगवान शिव का आह्वान किया गया है।

श्रेया ने कहा, "इंतजार खत्म हुआ। नमो शंकरा अब रिलीज हो गया है। भगवान शिव को समर्पित इस आत्मा को झकझोर देने वाले गीत की गूंज आपके भीतर के महादेव को जगाएगी।"

उन्होंने कहा, "यह महज एक गीत नहीं है, यह एक हृदयस्पर्शी यात्रा है, जो आपको शम्भो शिव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ती है।"

डमरू की थाप, संस्कृत मंत्रों और श्रेया के स्वरों से, इस ट्रैक में वह शक्ति है, जो भक्ति को जागृत करती है और श्रोताओं का महादेव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से साक्षात्कार कराती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख