ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के विरोध में एनटीपीसी के कर्मी ने काम काज ठप कर दिया है। जिसका असर कोयले की ढुलाई पर पड़ा है। 24 घंटे से कोयला डिस्पैच बंद है। कोल स्लाइडिंग में सन्नाटा पसर गया है। एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड का असर कोल ट्रांसपोर्टेशन में देखने को मिल रहा है। घटना के बाद से कोयला का एक भी रैक बाहर नहीं भेजा गया है।

डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का काम 24 घंटे से बंद

बानादाग कोल स्लाइडिंग में भी कर्मी और पदाधिकारी नहीं दिख रहे हैं। बानादाग कोल्ड स्लाइडिंग में सन्नाटा पसरा है। हजारीबाग से लगभग प्रत्येक दिन 15 रेक कोयले का ट्रांसपोर्टेशन होता है। जो देश के विभिन्न ऊर्जा संयंत्र तक पहुंचता है। एनटीपीसी केरेडारी में कार्यरत डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद केरेडारी चट्टी बरियातू, पकरी बरवाडी सहित डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का कार्य 24 घंटे से बंद है। हजारीबाग से प्रत्येक दिन 15 रेक कोयला डिस्पैच किया जाता है।

घटना के बाद एक भी अधिकारी माइंस क्षेत्र में नहीं दिखे। इसके अलावा एनटीपीसी ऑफिस सहित माइंस क्षेत्र एरिया में सन्नाटा पसरा रहा। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास ठोस सबूत नहीं लगे हैं।

एनटीपीसी के पदाधिकारी में दहशत का माहौल

दूसरी ओर इस घटना के बाद एनटीपीसी के पदाधिकारी में दहशत का माहौल है। कोई भी पदाधिकारी फील्ड में काम करने से जाने से सुरक्षित महसूस कर रहे है। आम दिनों में कॉल स्लाइडिंग क्षेत्र में पदाधिकारी का आना-जानने का सिलसिला देखने को मिलता था।

अधिकारी क्षेत्र में जाने से कतरा रहे

लेकिन शनिवार को घटना के बाद से ही अधिकारी क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं। पदाधिकारी की मानी जाए तो हजारीबाग आने-जाने के दौरान अब तक ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है। कई अधिकारी अपराधियों का शिकार हो चुके हैं। इसके बावजूद सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने के कारण भय का वातावरण है।

आईजी बोले- जांच जारी, जगह-जगह हो रही छापेमारी

घटना की जांच करने आये बोकारो रेंज के आईजी एस माइकल राज ने कहा मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसके लिए छापेमारी जारी है। वहीं एनटीपीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फ़ैज़ तैयब ने कहा कि हमने अपना साथी खोया है और यहां सुरक्षा हमेशा एक इशू रहा है इसे ठीक किया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख