ताज़ा खबरें
कांग्रेस सांसद प्रतापगढ़ी पर दर्ज एफआईआर रद्द करने का सुप्रीम आदेश
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, चार जवान शहीद

चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के किले में हरा दिया। आरसीबी ने सीएसके को चेपॉक में 50 रनों से हराया है। उसके लिए रजत पाटीदार के बाद जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए। इस दौरान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया। फिलिप साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन और टिम डेविड ने 22 रनों का योगदान दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके लगाए। रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने 11 रनों का योगदान दिया। राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंतिम ओवर में धोनी ने क्रुणाल पांड्या पर लगातार दो छक्के और एक चौका जड़ा, लेकिन आरसीबी चेपॉक का तिलिस्म तोड़ने में सफल रही।

हैदराबाद: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। उसने सीजन की पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवरों में मैच जीत लिया।

लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए। मार्श ने 52 रन बनाए। अब्दुल समद ने 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। मिलर ने 13 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के लिए बॉलिंग में शार्दुल ठाकुर ने कमाल दिखाया। उन्होंने 4 विकेट झटके।

23 गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीतकर लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच से पहले शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई। उनका नेट रनरेट -0.128 हो गया। वहीं, अपने पहले मैच में कोलकाता को सात विकेट से मात देने वाली आरसीबी दो अंक और +2.137 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई।

गुवाहाटी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 153 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को मोईन अली और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। अली को महीश तीक्षणा ने रनआउट किया। इसके बाद डिकॉक को कप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ मिला। दोनों ने 24 गेंदों में 29 रन जोड़े। रहाणे को वानिंदु हसरंगा ने 11वें ओवक की पहली गेंद पर तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।

अहमदाबाद: डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह और विजयकुमार विशक की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए।

यह पंजाब का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। पिछले सत्र में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 262/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 232 रन ही बना सकी।

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में गिल को प्रियांश आर्या के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 14 गेंदों में 33 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख