ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

लंदन: पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन की हाईकोर्ट में खारिज हो गई। उसने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और कहा था कि भारत में उसकी जान को खतरा है। ये नीरव मोदी की 10वीं ज़मानत याचिका थी, जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने ठुकरा दिया। सीबीआई की एक टीम, जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे, लंदन पहुंचकर इस मामले की पैरवी में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

बता दें कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी है। इससे पहले ब्रिटेन की हाई कोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंज़ूरी भी दे चुकी है।

मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में 0.25% कटौती का फैसला किया गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति से रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6 प्रतिशत करने का निर्णय किया है।

चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि इसके साथ एमपीसी ने अपने रुख को ‘तटस्थ’ से ‘उदार’ करने का निर्णय किया है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में नीतिगत दर के मामले में या तो यथास्थिति रह सकती है या फिर जरूरत पड़ने पर इसमें कटौती होगी। आरबीआई की तरफ से ये फैसला एमपीसी की 7 से 9 अप्रैल तक चली बैठक के बाद बुधवार की सुबह लिया गया। इसके बाद लोगों के होम और कार लोन की ईएमआई में कमी हो जाएगी। हालांकि, आरबीआई के इस कदम के बारे में एक्सपर्ट्स पहले से अंदाजा लगा रहे थे।

बीते फरवरी में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का एलान किया गया था, जिसके बाद रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% हो गया था।

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी है। बुधवार को सेंसेक्स में करीब 300 अंक की गिरावट आयी है। जबकि निफ्टी 22450 के नीचे खुला है। इससे एक दिन पहले स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई के निफ्टी में 374 अंक की बढ़त रही। एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक यानि 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,721.49 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 29 शेयर लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 374.25 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,535.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 535.6 अंक तक चढ़ गया था।

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को जोरदार वापसी की है। सुबह की ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 22,400 के पार निकल गया। बाजार में यह तेजी एशियाई बाजारों की रिकवरी और अमेरिकी फ्यूचर्स में मजबूती के चलते आई है। सुबह 9:09 बजे सेंसेक्स 875.83 अंक (1.20%) की बढ़त के साथ 74,013.73 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 285.15 अंक (1.29%) ऊपर 22,446.75 के स्तर पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में 9:21 बजे सेंसेक्स 1,200.70 अंक (1.64%) की जोरदार तेजी के साथ 74,338.59 पर और निफ्टी 377.00 अंक(1.70%) की शानदार बढ़त के साथ 22,538.60 पर ट्रेड कर रहा था।

इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स 2,226 अंक टूटकर 73,137 पर बंद हुआ था और निफ्टी 743 अंक गिरकर 22,161 पर बंद हुआ था। यह 10 महीने में बाजार की सबसे बड़ी गिरावट थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख