ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

हैदराबाद: तेलंगाना में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल’ (एसएलबीसी) की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए दो सप्ताह से प्रयासरत बचाव दलों ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शव को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

7 लोगों के जीवन की आस बाकी

इससे पहले, राज्य सरकार ने बचाव अभियान में केरल पुलिस के श्वान दस्तों को भी शामिल किया था और बचाव कर्मियों ने उन स्थानों पर खुदाई की जहां श्वान दस्तों ने मानव मौजूदगी का पता लगाया था। इन कुत्तों को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

सरकार उन मजदूरों को बाहर निकालने (जिंदा या मुर्दा) के लिए रोबोट का सहारा लेने का फैसला किया है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से ये आठ लोग अंदर फंसे हुए हैं। केरल पुलिस के शव खोजने वाले विशेष प्रशिक्षित कुत्तों को भी बचाव अभियान में शामिल किया है। इन कैडेवर डॉग्स को विशेष रूप से लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

22 फरवरी से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

उधर, एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं। टीबीएम से रास्ता बनाने का काम जारी है। 22 फरवरी को सुरंग की छत ढहने के बाद अंदर फंसे आठ श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी है। इन लोगों को बाहर निकालने के लिए अब तक के सारे प्रयास असफल साबित हुए हैं। अब देखना यह होगा रोबोट क्या कमाल कर पाता है।

सुरंग में होगी रोबोट की तैनाती

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कल सुरंग स्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अगल-अलग संगठनों के अधिकारियों के साथ चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुंरग में रोबोट तैनात करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया मंत्री ने कहा कि सरकार रोबोट विशेषज्ञों की सेवाओं का इस्तेमाल करेगी। इसके लिए सरकार करीब 4 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

11 मार्च को सीएम रेड्डी कर सकते हैं दौरा

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 11 मार्च को फिर से सुरंग स्थल का दौरा कर बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे। इससे पहले सीएम रेड्डी ने 2 मार्च को घटनास्थल का दौरा किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख