ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर रायपुर जिले में पांच लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में चार लोगों की मौत हुई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के आरंग नेशनल हाईवे 53 पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक्सयूवी कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के पास हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर सीजी 04 एनक्यू 5063 है। शव शत-विक्षत होने के कारण अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि डीएनए परीक्षण की जरूरत पड़ सकती है।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उमरिया गांव के करीब एक कार के डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

परिजनों को दी जाएगी सूचना

पुलिस मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख