लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को होम गार्ड्स वेतन घोटाले और गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड कार्यालय में आग लगने की घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है।
गिरफ्तार किये गये अधिकारियों में होम गार्ड्स के डिविजन कमांडेंट राम नारायण चौरसिया, सहायक कम्पनी कमांडर सतीश, पलाटुन कमांडर मोंटू, सतवीर और शैलेन्द्र शामिल हैं। एक सप्ताह पहले और होम गाडर्स कार्यालय में आग लगने की घटना से एक दिन पहले इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ था।