ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: टिकट न मिलने से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबर है कि कांग्रेस ने इन नेताओं को चुनाव से हटने के लिए दो दिन का समय दिया था लेकिन सभी ने चुनाव से हटने से इंकार कर दिया जिसने बाद कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए सात नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के निर्देशों पर हिमाचल कांग्रेस ने इन नेताओं पर कार्रवाई की है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे प्रत्याशियों को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी सदस्यता को 6 साल के लिए रद्द किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता इन बागियों को चुनावी मैदान से हटाना चाहते थे जिसके लिए उनपर दवाब बनाया जा रहा था। लेकिन इन सात नेताओं ने मैदान से हटने से इंकार कर दिया।

शिमला: विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शिमला जिले से सात उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। चोपाल विधानसभा में दो उम्मीदवारों, धीरेन्द्र सिंह चौहान और उदय सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया है जबकि कसुम्पटी से पृथ्वी विक्रम सैन ने अपना नाम वापिस लिया है।

उधर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भी दो नामांकन वापस लिए गए है। खेम राज और देवन्द्र ने अपने नामांकन वापस लिए है। जुब्बल कोटखाई से रोशन लाल ने भी अपना नाम वापिस लिया है।

शिमला जिला में नाम वापिस लेने के बाद अब चोपाल विधान सभा क्षेत्र में में चार उम्मीदवार, ठियोग में पांच, कसुम्पटी में सात उम्मीदवार, शिमला शहर में 6 उम्मीदवार शिमला ग्रामीण में चार और जुब्बल कोटखाई में तीन, रामपुर में 5, और रोहडू में चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

शिमला: हिमाचल के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स का नामांकन-पत्र तकनीकी खामियों के कारण निरस्त कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ताशी संदूप ने देर शाम स्टोक्स का नामांकन-पत्र निरस्त करने की घोषणा की। इसके साथ ही 90 वर्षीय स्टोक्स चुनाव की दौड़ से बाहर हो गई है।

ठियोग सीट से विद्या स्टोक्स और दीपक राठौर ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान आज अधिकारियों ने स्टोक्स के आवेदन को अधूरा पाया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्टोक्स ने अपने नामांकन-पत्र फार्म के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का प्रामाणिक पत्र संलग्न नहीं किया था। लिहाजा नामांकन-पत्र बी फार्म में तकनीकी खामियों के चलते निरस्त कर दिया गया।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को पार्टी ने शिमला ग्रामीण सीट से टिकट दिया है। गौरतलब है कि इस सीट से खुद सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ते हैं। वीरभद्र आगामी विधानसभा चुनाव शिमला रूरल की बजाय अर्की से लड़ रहे हैं।

मंडी से चंपा ठाकुर के नाम की घोषणा

कांग्रेस ने विक्रमादित्य के अलावा सात अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है। मंडी विधानसभा सीट से पार्टी ने चंपा ठाकुर के नाम का ऐलान किया है।

68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर है। नामांकनों की जांच 24 अक्तूबर को होगी तथा 26 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। कांग्रेस ने 18 अक्तूबर को 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख