बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि कस्बे के निकट स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिक फंस गए।
वहीं बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा,'आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई। कई घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। हम मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।'
इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार, डीसा के धुनवा रोड पर दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री स्थित है।
आज आतिशबाजी बनाते समय विस्फोटक पदार्थ में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते आग लग गई। चूंकि यह एक पटाखा फैक्ट्री थी, इसलिए आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। आग की घटना की सूचना डीसा अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।