ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

गुवाहाटी: वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर जीत का खाता खोल लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वे जीत नहीं दिला सके। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा और जेमी ओवरटन क्रमश: 32 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।

राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए। इस दौरान नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान रियान पराग ने 37 रनों का योगदान दिया। संजू सैमसन ने 20 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 19 रन बनाकर आउट हुए।

इस दौरान चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

मौजूदा टूर्नामेंट में यह राजस्थान की तीन मैचों में पहली जीत है। वहीं, चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। दिलचस्प बात यह है कि इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, सीएसके सातवें स्थान पर है। शीर्ष पर चार अंक और 2.226 के नेट रन रेट के साथ आरसीबी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख