नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को पार्टी ने शिमला ग्रामीण सीट से टिकट दिया है। गौरतलब है कि इस सीट से खुद सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ते हैं। वीरभद्र आगामी विधानसभा चुनाव शिमला रूरल की बजाय अर्की से लड़ रहे हैं।
मंडी से चंपा ठाकुर के नाम की घोषणा
कांग्रेस ने विक्रमादित्य के अलावा सात अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है। मंडी विधानसभा सीट से पार्टी ने चंपा ठाकुर के नाम का ऐलान किया है।
68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर है। नामांकनों की जांच 24 अक्तूबर को होगी तथा 26 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। कांग्रेस ने 18 अक्तूबर को 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
अनी सीट पर पार्टी ने बदला उम्मीदवार
अनी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पहले बंशीलाल को टिकट दिया था, लेकिन नई सूची में पारस राम को इस सीट से मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए सुरक्षित है। शाहपुर सीट से केवल सिंह पठानिया, पालमपुर से आशीष बुटैल, मनाली से हरि चंद शर्मा, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, कुठैलहड़ से विवेक शर्मा, नालागढ़ से लखविंद्र राणा और ठियोग से दीपक राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है।