ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि यह त्योहार जम्मू-कश्मीर की सांप्रदायिक सद्भाव की समृद्ध परंपरा का सच्चा प्रतिबिंब है। केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद को एक आशीर्वाद के रूप में महत्व दिया।

उन्होंने कहा कि ईद सर्वशक्तिमान के प्रति आभार व्यक्त करने और रमज़ान के दौरान मिली एकजुटता और करुणा की भावना को संजोने का अवसर है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ईद एक ऐसा समय है जब लोग रमजान की बरकतों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं। समुदाय के बंधन और आपसी सम्मान एवं भाईचारे के मूल्यों को मजबूत करते हैं। यह खुशियां बांटने, दयालुता दिखाने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का समय है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार जम्मू-कश्मीर की सांप्रदायिक सद्भाव, साझा विरासत और सांस्कृतिक समावेशिता की समृद्ध परंपरा का सच्चा प्रतिबिंब है, जो एकता और शांति के ताने-बाने को मजबूत करता है।

उन्होंने इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के लोगों तथा विश्व भर में ईद मना रहे सभी लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना की।

इससे पहले, मुफ्ती नसीरुल इस्लाम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर सोमवार को मनाई जाएगी क्योंकि यहां के कई स्थानों पर आधा चांद नजर आया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रीनगर सहित विभिन्न हिस्सों में चांद दिखने की जानकारी मिली हैं।’’

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख