ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: टिकट न मिलने से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबर है कि कांग्रेस ने इन नेताओं को चुनाव से हटने के लिए दो दिन का समय दिया था लेकिन सभी ने चुनाव से हटने से इंकार कर दिया जिसने बाद कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए सात नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के निर्देशों पर हिमाचल कांग्रेस ने इन नेताओं पर कार्रवाई की है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे प्रत्याशियों को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी सदस्यता को 6 साल के लिए रद्द किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता इन बागियों को चुनावी मैदान से हटाना चाहते थे जिसके लिए उनपर दवाब बनाया जा रहा था। लेकिन इन सात नेताओं ने मैदान से हटने से इंकार कर दिया।

जिसके बाद इन्हे दो दिन का समय पार्टी ने दिया लेकिन यह नेता चुनाव से हटने के लिए तैयार नहीं हुए जिसके चलते कांग्रेस ने इन नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इन नेताओं पर गिरी गाज

कांग्रेस ने जिन नेताओं को बाहर किया है उनमें शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हरीश जनारथा, नालागढ से हरदीप बाबा द्रंग से पुर्ण चंद ठाकुर, रामपुर से सिंघी राम, पालमपुर से बैनी प्रसाद, शाहपुर से विजय सिंह मनकोटिया लाहौल सपिति से राजेंदर कारपा का नाम शामिल हैं।

पार्टी से बाहर किए जाने वाले ज्यादातर नेताओं में वीरभद्र के समर्थक हैं। वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस आलाकमान से सिफारिश भी की थी लेकिन जब हाईकमान ने जब इन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया तो ये नेता बागी हो गए। इन नेताओं में हरीश जनारथा और हरदीप बाबा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख