ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाके में खराब मौसम के चलते लापता हुए आठ ट्रेकरों का पता चल गया है और आईटीबीपी के जवानों ने उनमें से छह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। ये ट्रेकर करीब 70 घंटे पहले लापता हो गए थे। कुल्लू के उपायुक्त हंस राज ने बताया कि खराब मौसम से जूझते हुए आईटीबीपी टीम ने हेलीकाप्टरों में कम उंचाई पर उड़ान भरी और छह ट्रेकर को चंद्रखेनी र्दे के पास 12 हजार फुट की ऊंचाई पर देखा। इन ट्रेकर को जवानों ने वहां से निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के चलते बचाव दल को अपना अभियान समाप्त करना पड़ा। बाकी दो ट्रेकर को कल सुबह निकाल लिया जाएगा। उनके लिए पर्याप्त भोजन और कपड़े हेलीकाप्टर से गिरा दिये गए हैं। पंजाब के संत लोंगोवाल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एसएलआईईटी) के सात छात्र और उसी संस्थान का एक पूर्व छात्र ट्रेकिंग यात्रा पर गुरुवार को नग्गर से निकले थे और वे करीब 70 घंटे पहले लापता हो गए।

शिमला: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश एक बार फिर ऐसी स्थिति में खड़ा है जहां राष्ट्रविरोधी तत्व शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की तैयारी कर रहे हैं और वक्त की जरूरत ऐसे ताकतों को हराने की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर यहां भाजयुमो द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ठाकुर ने इशरत जहां मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। टी-20 विश्व कप के दौरान आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के धर्मशाला में नहीं खेले जाने को लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने और राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि विवादों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को खेले जाना वाला मैच अब धर्मशाला के बजाय कोलकाता में होगा।

धर्मशाला: हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रदर्शन को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने का बदला लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष शिक्षा को 'युद्ध के मैदान' और छात्रों को 'राजनीतिक औजार' के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मृति ने पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी अमेठी का बदला कहीं और लेंगे। मैं इसकी प्रतीक्षा कर रही थी...। वह शिक्षा को युद्ध का मैदान और छात्रों का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है, अगर वह अमेठी की लड़ाई देश के किसी अन्य हिस्से में ले जाना चाहते हैं। मैं अमेठी उस समय गई थी जब कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख