बंगलुरू: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में जोस बटलर ने तूफानी प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 73 रन बनाए। बटलर की इस पारी में 6 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। रदरफोर्ड ने नाबाद 30 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। आरसीबी ने गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में टीम ने 17.5 ओवरों में मैच जीत लिया।
आरसीबी के लिए लिविंगस्टोन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। टिम डेविड ने 32 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। इस दौरान गुजरात के लिए सिराज ने 3 विकेट लिए। साई किशोर ने 2 विकेट लिए।
मौजूदा सत्र में यह गुजरात की लगातार दूसरी जीत है जबकि आरसीबी को लगातार दो मैचों में जीत के बाद पहली बार मुंह की खानी पड़ी। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम इस शिकस्त के साथ अंक तालिका के शीर्ष पायदान से लुढ़क कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। उनका नेट रन रेट 1.149 ही रह गया।
वहीं, गुजरात चौथे स्थान पर चार अंक और 0.807 के नेट रन रेट के साथ है। पहले स्थान पर चार अंक और 1.485 के नेट रन रेट के साथ पंजाब किंग्स है।