शिमला: सोलन से भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज कुमारी शीला ने पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया है। हाईकमान को ललकारते हुए कुमारी शीला ने कहा की पार्टी किसी के बाप की नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। कुमारी शीला ने कहा कि भाजपा में पांच अक्तूबर को कोई आता है और 15 तारीख को टिकट ले जाता है, क्या भाजपा में एक भी पुराना चेहरा नहीं है, जो टिकट के काबिल हो।
भड़कते हुए कुमारी शीला ने कहा कि इसके बाद उनके समर्थक जो कहेंगे वह वही करेगी। अगर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए समर्थक कहते है तो वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगी।
गौरतलब है कि भाजपा की टिकट के लिए सोलन से प्रबल दावेदार मानी जाने वाली कुमारी शीला ने शनिवार को अपने कई समर्थकों के साथ बैठक की और चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई।
बैठक में पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे पर सवालिया निशान खड़े किए गए। उनका आरोप है कि सर्वे के आधार पर टिकट नहीं दिए गए हैं।
वहीं, पार्टी द्वारा बनाए प्रत्याशी के बारे में कहा गया कि तुरन्त नौकरी छोड़ पार्टी की सदस्यता लेने वाले को टिकट दिया गया, लेकिन जो कार्यकर्ता दिन रात काम कर रहे थे, उन्हें दरकिनार कर दिया गया।
टिकट की दावेदार कुमारी शीला ने विरोध के सुर बुलंद करते हुए कहा कि सोलन से हाईकमान ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है, जो पार्टी को महज सप्ताह भर पहले ही शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उन कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जो कई वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित थे, जिसकी वजह से आज सोलन मंडल में भारी रोष है।