ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिमला: हिमाचल प्रदेश शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन-राजगढ़ में नईनेती के निकट एक गहरी खाई में एक निजी बस के गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और 12 गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह वाहन मानव से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उसी समय खाई में गिर गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। साथ ही शव भी बरामद कर लिये गये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर के सनोरा के पास बस गहरी खाई में लुढ़कते हुये चली गई। घटना के दौरान कई यात्रियों के सिर बस में टकरा जाने से जिससे उनको गहरी चोट लग गई। जब तक राहत और बचाव का काम शुरू होता 7 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला है।

तपोवन: पांचवीं बार विधायक बने और पूर्व मंत्री डॉ.राजीव बिंदल आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये। सत्र के दूसरे दिन सुबह प्रोटेम स्पीकर रमेश धवाला ने राजीव बिंदल के निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया जो तुरंत ध्वनिमत से मंजूर किया गया। विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए डॉ. राजीव बिंदल के नामांकन को लेकर 4 प्रस्ताव सदन में पेश किए गए।

हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के 16वें अध्यक्ष बने राजीव बिंदल पहली बार सोलन विधानसभा सीट से 2000 में जीते थे और 2003 तथा 2007 में भी विधायक रहे। वर्ष 2012 के चुनावों में परिसीमन के बाद सोलन विधानसभा सीट आरक्षित हो जाने के कारण वह नाहन से चुनाव लड़े और जीते तथा इस चुनाव में सीट बरकरार रखी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 वीं विधानसभा तक 15 अध्यक्ष रह चुके हैं। सबसे कम कार्यकाल 9वें विधानसभा अध्यक्ष रहे राधारमन शास्त्री का रहा है। शास्त्री 21 मार्च 1990 से 17 अगस्त 1990 तक अध्यक्ष रहे। इसके अलावा सबसे ज्यादा तीन बार टीएस नेगी विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं व उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों से उनके पैर छूने व उन्हें माला पहनाने की प्रथा से दूर रहने को कहा है। जयराम ठाकुर ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आगंतुकों को शॉल, माला, गुलदस्ते या स्मृति चिन्ह लाने को हतोत्साहित करने को कहा है, क्योंकि इससे धन बर्बाद होता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि गुलदस्ता लाने की बजाय आगंतुक उन्हें एक फूल दे सकते हैं। ठाकुर का यह निर्देश हाल में उनसे मिलने आए एक 80 साल के व्यक्ति द्वारा उनके पैर छूने की कोशिश करने के बाद आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हर व्यक्ति का सम्मान करना राज्य का कर्तव्य है। किसी भी व्यक्ति को मेरे या मेरे मंत्रियों के पैर नहीं छूना चाहिए। हमें अपने दिल में आदर का भाव रखना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों से गुलदस्ते व मालाएं खरीदने की बजाय दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए कहा।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक पुलिसकर्मी ने कांग्रेस विधायक को थप्पड़ लगा दिया। कांग्रेस विधायक आशा कुमारी उस बैठक में शामिल होने के लिए गई थी जो विधानसभा में हार के बाद बुलाई गई थी।

इस बैठक की समीक्षा के लिए राहुल गांधी खुद मौजूद थे। लेकिन, जब आशा कुमार को पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से मना कर दिया तो वह जिद कर बैठी। उसके बाद पुलिसकर्मी ने आशा कुमारी को थप्पड़ लगा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख