कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गुरूद्वारा मणिकर्ण साहिब के समीप भू-स्खलन और पेड़ गिरने की घटना के कारण छह लोगों की मौत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को बेहतरीन उपचार और हर संभव सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम कूल्लू विकास शुक्ला मौके की ओर रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी वाले, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक दब गए. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।
आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ से पेड़ जड़ सहित गिरा गया और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने की कोशिश में जुट चुका है।
कुल्लू के एमएलए सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास खोखला पेड़ गिरने से लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार लोग बाहर के हैं और दो लोकल हैं। शुरुआती रूप में यही कहा जा सकता है कि काफी हाइट से खोखला पेड़ गिरा है। इसकी वजह से जो रास्ते पर रेहड़ी लगाते हैं वे लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर प्रशासन के लोग मौजूद हैं।