ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसा ऐसी भड़की तीन गांवों की भीड़ जान लेने पर उतारू हो गई। गोकशी के शक के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक आम नागरिक की मौत हो गई। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी फूंक दी और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या यानी भीड़ की हिंसा के मामले में योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया हैंबुलंदशहर हिंसा में योगेश राज मुख्य आरोपी है और यही गौकशी मामले का शिक़ायतकर्ता भी है।

बताया जा रहा है कि योगेश राज का संबंध बजरंग दल से है। वह जिला संयोजक बताया जाता है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की ख़बर पर भीड़ की हिंसा के मामले में 27 लोगों को नामज़द किया गया है. इन पर 17 धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। यानी भीड़ की हिंसा के मामले में योगेश राज के साथ-साथ करीब 80 से 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इनमें से 27 लोग नामजद हैं, वहीं 50 से 60 लोग अज्ञात हैं।

एटा: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के महाव गांव में स्याना कोतवाली में सोमवार को गोकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत एक युवक की भी मौत हो गई। आज शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का अंतिम संस्कार के लिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचा। परिजन सुबोध के अंतिम संस्कार से पहले सरकार से आश्वासन चाहते हैं। जिसके चलते तनाव कायम है। हिंसा के बाद जहां एक तरफ शहीद इंस्पेक्टर के परिवार की मांग है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद उनसे आकर मिलें और आश्वासन दें। उन्हें पैसे नहीं चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है। यूपी के मंत्री राजभर ने आरोप लगाया है कि ये वीएचपी, आरएसएस और बजरंग दल की साजिश है। बजरंग दल नेता समेत चार गिरफ्तार मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया, गौहत्‍या की अफवाह के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर की ग्रेडिंग करवाई जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों के भी कई भत्तों में इजाफा किया गया है। कैबिनेट मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों के वर्दी और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। पुलिस बल की वर्दी के नवीनीकरण की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 2000 रुपये कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के समस्त हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं अन्य समतुल्य पदों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 2,250 रुपये को बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है। पुलिस वाहन भत्तों में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। शर्मा ने बताया, "आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत 500 रुपये कार्यकर्ता और 200 रुपये मुख्य सेविका को दिए जाएंगे। इससे प्रदेश की करीब 3.75 लाख आंगनबाड़ी सहायिकाएं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा।"

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गोकशी के आरोपों के बाद भड़की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक आम नागरिक की मौत हो गई। उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी फूंक दी और दर्जनों वाहन जला दिए। यह सब ऐसे वक्त हुआ जब शहर में एक धार्मिक आयोजन में करीब 10 लाख मुसलमान मौजूद हैं। भीड़ से घिरे हुए इंस्पेक्टर के चारों तरफ गोलियों की आवाजें आती रहीं। गोकशी के आरोपों में एक घंटे तक चली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह अपना फ़र्ज़ निभाते हुए मारे गए। हिंसक भीड़ ने पुलिस चौकी जला दी और पुलिस पर पथराव किया। गोकशी के इल्ज़मों से वे भड़के हुए थे। पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के चारों तरफ यूं तो 11 राउंड फायर की आवाज़ें आईं, लेकिन पुलिस का कहना है कि उनकी मौत सिर में पत्थर लगने से हुई। हिंसा में एक स्थानीय नौजवान भी मारा गया। कहते हैं कि उसे पुलिस राइफल की गोली लगी है। गोकाशी और बाद में हुई हिंसा दोनों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इलाके में हिंसा के बाद तनाव है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख