ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभावी ‘प्रबंधन’ के लिए निर्देश जारी करने के इरादे से बिहार आ रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली चुनाव के तुरंत बाद भविष्यवाणी की थी कि प्रधानमंत्री अब बिहार के लिए प्रमुख होंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राज्य की बेरोजगारी और गरीबी की समस्याओं के किसी भी समाधान के साथ यहां नहीं आ रहे हैं। बिहार 20 साल तक एनडीए शासन में रहने के बावजूद देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के अपने दौरों में पीएम मोदी को ये भी बताना चाहिए कि राज्य से किए अपने पिछले वादों में से कितना पूरा किया है। आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली विधानसभा के परिणाम के बाद ही कहा था कि अब प्रधानमंत्री और उनके शीर्ष सहयोगियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा क्योंकि यह एकमात्र राज्य है जहां इस वर्ष चुनाव होने हैं।

सर्वविदित है चुनावी वर्ष में पीएम मोदी को बिहारियों की चिंता सताएगी

तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्देश जारी करने के लिए भागलपुर आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी।’’

इस बीच पटना में पीएम के बिहार दौरे को लेकर पोस्टर हमला भी जारी है। सोमवार को पटना में आरजेडी कार्यालय के समीप एक पोस्टर लगाया गया जिसमें मोदी को उनके द्वारा किए गए ‘‘वादों’’ की याद दिलाया गया है जो कथित तौर पर अधूरा रह गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘‘पूछती है जनता, क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख