ओटावा: अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही अमेरिका और कनाडा के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त और सहयोगी टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनका हर फैसले में साथ देते हैं। कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनाने के ट्रंप के एलान का भी मस्क ने समर्थन किया था। अब कनाडा में एलन मस्क के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन पर गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि अरबपति एलन मस्क के पास तीन देशों की राष्ट्रीयता है। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। वहीं, कनाडा में एनडीपी सांसद चार्ली एंगस ने संसद में मांग की है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एलन मस्क की दोहरी नागरिकता और कनाडाई पासपोर्ट को रद्द करें। अपनी इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए सांसद एंगस ने एक इलेक्ट्रॉनिक याचिका शुरू की है, जिसमें सरकार से जल्द से जल्द ऐसा करने का आह्वान किया गया है।
संसदीय ई-याचिका में अरबपति एलन मस्क पर ट्रंप प्रशासन में रहते हुए अपने संपत्ति और ताकत का इस्तेमाल कर कनाडा के चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और कहा कि वह ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं जो कनाडा के राष्ट्रीय हित के विरुद्ध हैं। वहीं, ऑनलाइन याचिका में कहा गया, “एलन मस्क अब एक विदेशी सरकार के सदस्य बन गए हैं, जो कनाडा की संप्रभुता को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।”
कनाडा में विपक्ष के समर्थन में हैं एलन मस्क
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल कर कनाडा की राजनीति पर कई बार टिप्पणी की है। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे का समर्थन किया और जस्टिन ट्रूडो को एक खराब नेता करार दिया है।
सांसद की याचिका को कनाडा के संसद के नए सत्र की शुरुआत के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया जाएगा। सांसद की याचिका पर हजारों की संख्या में कनाडा के लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं, जो कनाडा में एलन मस्क के लिए गुस्से का दिखा रहा है।