ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में बारिश हुई है, जिससे सर्दी का अहसास बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और यूपी के भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, अयानगर और डेरा मंडी समेत कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं, एनसीआर में गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी बूंदाबांदी हुई।

हरियाणा के नरवाना, करनाल, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, सोहना, पलवल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नूंह, औरंगाबाद और होडल में भी बारिश हो सकती है, वहीं, उत्तर प्रदेश के गंगोह, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और सिकंदराबाद समेत कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख