वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) के महज कुछ कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को छुट्टी पर भेजने और अमेरिका में करीब 2000 पदों को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले भी वो इसी तरह का एक फैसला ले चुके हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासक कार्यालय द्वारा यूएसएड कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि कार्य बल में कमी के तहत लगभग 2000 कर्मचारियों की भी छंटनी की जाएगी।
पहले भी उठाया गया था ये कदम
यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू में हजारों यूएसएड कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कोशिश के बाद उठाया गया है। तब उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
एक संघीय न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को यूएसएड को समाप्त करने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को फैसला सुनाया कि यह रोक स्थायी नहीं होगी।
कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रविवार (23 फरवरी, 2025) रात को भेजे गए नोटिस में महत्वपूर्ण मिशन पर गए कर्मियों और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों कर्मियों को छोड़कर सभी यूएसएड कर्मियों को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है।
हालांकि, नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यूएसएड के वे कर्मचारी जो मिशन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं, वो निर्णय से प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कितने कर्मचारियों को महत्वपूर्ण माना गया है। अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाला सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) यूएसएड को खत्म करने कोशिश में लगा हुआ है।
600 अमेरिकी कर्मचारी करेंगे मदद
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यूएसएड के उप प्रशासक पीट मारको के अनुसार, यूएसएड के कर्मचारियों और उनके परिवारों की विदेश यात्रा की व्यवस्था करने के लिए 600 अमेरिकी कर्मचारी वहां मौजूद रहेंगे।