ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

वॉशिंगटन: इटली की प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लेफ्ट विंगर्स परेशान हो गए हैं। मेलोनी ने लिबरल्स और लेफ्ट विंगर्स पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है। इटली पीएम ने ग्लोबल कंजर्वेटिव्स को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताने पर लेफ्ट विंगर्स और लिबरल्स की आलोचना की।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में शनिवार (22 फरवरी) को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की, जबिक एलिट्स और वामपंथी राजनेताओं की आलोचना की।

पीएम मेलोनी ने जोर देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद वामपंथियों की नाराजगी हिस्टिरिया में बदल गई है। इसकी वजह न सिर्फ कंजर्वेटिव्स का चुनाव जीतना है बल्कि इसलिए भी क्योंकि वे अब इंटरनेशनल लेवल पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

वे कितना भी कीचड़ फेंके, जनता हमें वोट करती रहेगी: मेलोनी

मेलोनी ने कहा, “जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में एक ग्लोबल लेफ्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया था, तो उन्हें स्टेट्समेन कहा गया था और जब ट्रंप, मेलोनी, मिले या मोदी बात करते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है। यह उनका डबल स्टैंडर्ड है, लेकिन हमें अब इसकी आदत हो गई है और इसमें अच्छी बात यह है कि अब लोग उनके झूठ पर भरोसा नहीं करते। इसलिए अब वे चाहे कितना भी कीचड़ फेंक ले, जनता हमें वोट करती रहेगी।”

मेलोनी ने ट्रंप का किया समर्थन

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक मजबूत नेता के तौर पर समर्थन किया और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में किसी भी कंजर्वेटिव आंदोलन में तनाव आने की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे विरोधियों को यह उम्मीद है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिका से दूर कर देंगे, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की ताकत और प्रभाव को देखते हुए मैं शर्त लगा सकती हूं कि जो भी लोग विभाजन की उम्मीद कर रह हैं, वह सभी गलत साबित होंगे।”

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का किया बचाव

इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सीपीएसी में अपने संबोधन के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में दिए भाषण के लिए उनका बचाव किया, जिसके लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति को काफी आलोचना हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख