ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में लोढ़वारा गांव की कांशीराम कालोनी में गुरुवार को बकरी घुसने का उलाहना देने पर एक दलित महिला को जिंदा जलाकर कथित रूप से मारने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार महिला आरोपी अभी फरार हैं।

कर्वी के कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को बार-बार बकरी घुस जाने का उलहना देने गई दलित महिला शीला (41) को लोढ़वारा गांव की कांशीराम कालोनी में ही रह रहे जुम्मन अपनी पत्नी प्रभा, बेटी राजिया और पड़ोसी राज तिवारी, उसकी पत्नी आरती और एक अन्य महिला मुन्नी बेगम के साथ मिलकर कथित रूप से उसके ऊपर किरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी थी, जिससे इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। महिला को बचाने में उसका पति श्रीराम व बेटा गौरव भी झुलस गया था।

उन्होंने बताया कि मृत महिला के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जुम्मन और राज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार चार महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख