ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। एक तरफ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। इससे पहले भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे।

विराट कोहली का 82वां ऐतिहासिक शतक

भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला पूरा कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। विराट ने ना केवल चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की बल्कि भारतीय टीम की 6 विकेट से जीत भी सुनिश्चित की। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगा दिया है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट पहले ही सबसे आगे निकल चुके हैं। वहीं ये उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 82वीं सेंचुरी है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। विराट कितने सब्र के साथ खेले, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में केवल 7 चौके लगाए। इसी मैच में विराट ने अपने वनडे करियर में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

बिना कोई संदेह भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने 111 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट तब बैटिंग करने आए जब कप्तान रोहित शर्मा मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। विराट ने मिडिल ओवरों में रन गति को बरकरार रखते हुए भारत को मैच में कभी पिछड़ने ही नहीं दिया। विराट लगातार सिंगल और डबल रन भागते रहे, इसी का नतीजा है कि उन्होंने पारी में सिर्फ 7 चौके लगाए।

कुलदीप यादव ने रखी जीत की नींव 

भारत की पाकिस्तान पर जीत की नींव कुलदीप यादव ने रखी थी। उन्होंने मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की, 40 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए। दरअसल मोहम्मद रिजवान और सउद शकील 104 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे, जिनकी साझेदारी को तोड़ने का काम अक्षर पटेल ने किया था। ऐसे में कुलदीप ने पाक टीम पर दबाव को बनाए रखने का काम बखूबी किया। उन्होंने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का विकेट लिया।

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना चुकी थी। तभी अब्रार अहमद की गेंद पर शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसे में भारतीय टीम को सुनिश्चित करना था कि गिल के विकेट के बाद उस पर दबाव ना बने। एक छोर विराट कोहली ने संभाला हुआ था और चौथे क्रम पर आकर श्रेयस अय्यर ने उनके साथ 114 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत के करीब ला खड़ा किया था।य्यर ने इस मैच में 56 रन बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान आए बराबर

चैंपियंस ट्रॉफी में यह भारत और पाकिस्तान की कुल छठी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों टीम कुल पांच बार आमने-सामने आई थीं, जिनमें से 3 बार पाकिस्तान और केवल 2 बार टीम इंडिया विजयी रही थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी की राइवलरी में भारत और पाकिस्तान 3-3 से बराबरी पर आ गए हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख