ताज़ा खबरें
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

कानपुर: कानपुर में नजीराबाद थाना क्षेत्र के कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय में मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को टीका लगाए जा रहे थे। इस दौरान लगभग 36 बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कानपुर के सभी स्कूलों में 26 नवंबर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

इस घटना के बाद डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में लगभग 50 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज एवं ई. रघुनाथ प्रसाद मिश्रा इंटर कॉलेज में टीकाकरण करते हुए कुछ बच्चों को घबराहट प्रतीत हुई एवं वह अपने आप को अस्वस्थ महसूस करने लगे जिसे तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की टीम असपताल में भर्ती कराया गया।

वाराणसी: चिकित्सा विज्ञान संस्थान के नर्सिंग डिग्री की मान्यता को लेकर गुरुवार को नर्सिंग के विद्यार्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नर्सिंग कॉलेज के सामने सड़क जाम कर बैठे विद्यार्थियों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जबरी हटाने का प्रयास किया तो चीफ प्रॉक्टर से नोकझोंक भी हुई। डिग्री की मान्यता ना होने के चलते अपने भविष्य को लेकर चिंतित कई छात्राएं धरना प्रदर्शन के दौरान रो पड़ी। बीएचयू आईएमएस के नर्सिंग कॉलेज का रजिस्ट्रेशन स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में नहीं हुआ है। इसके चलते नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में पड़ गया है।

नर्सिंग कॉलेज पहले इंडियन नर्सिंग काउंसिल से संचालित हो रहा था। अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के अधीन है। पंजीकरण ना होने से सत्र 2015, 16 व 17 के पास आउट छात्रों की डिग्री मान्य नहीं है। विद्यार्थी पहले भी कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी फैसला नहीं हो सका। जिसके चलते विद्यार्थी आज सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यहां के छात्र छात्राओं की डिग्री मान्य नहीं होगी जब तक इन का पंजीकरण स्टेट मेडिकल में ना हो जाए।

बरेली: राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। भव्य मंदिर का निर्माण श्री राम जन्म भूमि न्यास और विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों को करना है। भाजपा उनको खुला समर्थन देगी। केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को बरेली पहुंचे।

सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार को राम मंदिर नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का जन्मस्थान है। रामलला वहां विराजमान हैं। राम मंदिर को भव्य रूप देने का काम विहिप और श्री राम जन्मभूमि न्यास को करना है। भाजपा उन्हें अपना खुला समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर जरूर बनेगा। वहां बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखने दी जाएगी।

जौनपुर: राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही है बस उसे भव्य रूप दिया जाना बाकी है। सिंह जौनपुर में आयोजित सर्वोदय समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से जौनपुर आये समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही है उसे बस भव्य रूप दिया जाना है।

उन्होंने कहा कि मैंने सेवाकार्य के लिए पिता की स्मृति में ये जमीन संघ को समर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर अमर सिंह ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह हमारे नजदीकी मित्र हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री को मौन रहने की आदत है। वो धरती की तरह हैं, वो सहते रहे हैं, लोग उन्हें रौंदते कुचलते रहे हैं, लेकिन हर किसी का एक जैसा स्वभाव नहीं होता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख