ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

गुवाहाटी: असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को धुबरी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन और उनके सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें सांसद बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने सांसद के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें गिरा दिया और फिर बैट से उन पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर भी हमलावरों ने हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। हमलावर काले कपड़े से चेहरा ढंके थे।

घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़े से चेहरा ढके हमलावर किस तरह सांसद पर हमला कर रहे हैं। पुलिस ने सांसद पर हमले की घटना की पुष्टि की है। नगांव पुलिस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शामिल होने गए सांसद रकीबुल हुसैन पर लोगों के एक समूह ने क्रिकेट बल्लों से हमला किया, जिनके चेहरे काले कपड़े से ढके हुए थे। पीएसओ ने सांसद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और हुसैन को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि हमलावरों से बचने के लिए सांसद रकीबुल दौड़ते हुए एक स्कूटी के पीछ बैठकर वहां से भागकर अपनी जान बचा रहे हैं।

हुसैन ने पिछले साल धुबरी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उनके बेटे ने समागुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव लड़ा था, जिसका प्रतिनिधित्व हुसैन ने पांच बार किया था। वह बीजेपी उम्मीदवार दीपू रंजन शर्मा से हार गए थे।पिछले वर्ष नवंबर में उपचुनाव के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाएं देखी गयी थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख