ताज़ा खबरें
यदि ट्रंप की बात सही है, तो भारतीय अर्थव्यवस्था कुचल जाएगी: कांग्रेस
मणिपुर: फ्री मूवमेंट के पहले ही दिन सुरक्षाबलों और उग्रवादियों में झड़प
मोदी जी की गारंटी नहीं, बस जुमला, महिला समृद्धि योजना पर आतिशी
अधिकारी नकारात्मक बात करेंगे, तो सौहार्द की रक्षा कैसे होगी: अखिलेश
महिला सम्‍मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी, हर माह मिलेंगे 2500 रुपये

नई दिल्ली: व्हाट्सएप के जरिये जासूसी की घटना से देश में छिड़ी बहस के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी कंपनी द्वारा निजता के साथ छेड़छाड़ के दुस्साहिक प्रयास में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की भूमिका की जांच होनी चाहिये। यादव ने ट्वीट किया “व्हाट्सएप के माध्यम से विदेशी कम्पनी द्वारा जासूसी किए जाने की ख़बर बेहद संवेदनशील एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती का विषय है। ये लोगों की निजी जिंदगी में झांकने का दुस्साहस है। इस विषय में भाजपा सरकार की भूमिका का खुलासा होना ही चाहिए। भाजपा के समर्थक तक इसके विरोध में हैं।” यादव ने ट्वीट में एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर का हवाला भी दिया है।

इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बारे में केन्द्र सरकार को घेरते हुये ट्वीट किया था कि यदि भाजपा या उसकी सरकार जासूसी कराने वाली इजरायली एजेंसी के साथ लिप्त है तो मानवाधिकार के उल्लघंन का इससे बडा मामला नहीं हो सकता। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ सरासर खिलवाड़ है हालांकि इस संबंध में सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

लखनऊ: अयोध्या में भगवान राम की भव्य मूर्ति लगाने और पर्यटन विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 447.46 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह मूर्ति गुजरात में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति की तर्ज पर बनेगी। भगवान राम की यह मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। खास बात यह है कि अयोध्या मामले में इस महीने के मध्य में यानी 17 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला संभावित है। प्रदेश सरकार इससे पहले अयोध्या में विकास की शुरूआत करके माहौल बनाने की कोशिश में है।

कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दी

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति लगाने के साथ-साथ अयोध्या का पर्यटन विकास भी किया जाएगा। जिसमें डिजिटल म्यूजियम, लाइब्रेरी, फूड प्लाजा, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, इंटरप्रिटेटर सेंटर आदि का विकास शामिल है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग बिजली बकाए में देश में टॉप पर हैं। सरकारी विभागों पर ही बिजली बिल का 13361 करोड़ रुपये बकाया है। इस बिल की भरपाई हो जाए तो बिजली विभाग की आर्थिक दिक्कतें बहुत हद तक दूर हो जाएंगी। इस आशय का प्रस्ताव उपभोक्ता परिषद ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपा।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रस्ताव ऊर्जा मंत्री को सौंपते हुए मांग की कि बजट में प्रावधान कराकर सरकार पूरा बकाया दिलाए। सवाल उठाया कि महज 10 हजार रुपये के बकाए पर आम उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है सरकारी विभागों की क्यों नहीं? अवधेश ने कहा है कि बकाए बिजली बिल का भुगतान सरकारी विभागों से वसूलकर विभाग को दिला देने से कैशगैप कम किया जा सकता है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह भरोसा दिया है कि सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। बकाए को हर हाल में कम कर उसका लाभ जनता को दिलाया जाएगा।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): लौहपुरूष सरदार पटेल और प्रखर समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में उनके चित्रों पर तथा लखनऊ, गोमती नदी के तट पर मोतीमहल स्थित आचार्य नरेन्द्र देव जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। उन्होंने कहा आज इन महापुरूषों के आदर्शों और सिद्धांतों से नई पीढ़ी को प्रेरणा तथा उन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आरएसएस नफरत और समाज बंटवारे का विचार फैलाती है उस पर फिर पाबंदी लगनी चाहिए।

सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां उन्होंने देश की एकता के लिए कदम उठाये थे वहीं सामाजिक सौहार्द के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगाने का काम किया था। आज आवश्यकता फिर ऐसे नेता की है जो आरएसएस की भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख