ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

मंगलुरु: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन नेताओं की बयानबाज़ी जारी है। कर्नाटक के श्रृंगेरी से भाजपा के एक विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चिकमंगलुरु में एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के ख़िलाफ़ नहीं लिखा होता, तो आज वह ज़िंदा होतीं।भाजपा विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था। विधायक ने बयान में कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है. अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह ज़िंदा होतीं। गौरी मेरी बहन जैसी हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ़ लिखा, वो स्वीकार नहीं किया जा सकता है।' कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की मंगलुरु में बाइक रैली पर पुलिस ने रोक लगाई थी जिसके बाद जीवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उधर, गौरी लंकेश के हत्यारों के सुराग के लिए अब एसआईटी ने आम लोगों से मदद की अपील की है। 72 घंटों बाद भी हत्यारों का सुराग न मिल पाने के चलते पुलिस के हाथ खाली हैं।

बेंगलुरु: हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने काफी नजदीक से उन पर गोलियां चलाईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वैचारिक मतभेदों को लेकर वह कुछ लोगों के निशाने पर थीं। वह कन्नड़ भाषा में एक साप्ताहिक पत्रिका निकालती थीं और उन्हें निर्भीक और बेबाक पत्रकार माना जाता था। वह कर्नाटक की सिविल सोसायटी की चर्चित चेहरा थीं। गौरी कन्नड़ पत्रकारिता में एक नए मानदंड स्थापित करने वाले पी. लंकेश की बड़ी बेटी थीं। वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थीं और हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक थीं। कनार्टक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि राज राजेश्वरी इलाके में उनके घर के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। गौरी लंकेश साप्ताहिक कन्नड़ टैबलॉयड मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं। पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि लंकेश ने उनके साथ कई मुलाकातों के दौरान अपने जीवन पर खतरा बताया था।

बेंगलुरु: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) देशभर में 800 इंजीनियरिंग कॉलजों को बंद करना चाहता है। इसके पीछे वजह इन कॉलजों में हर साल कम एडमिशंस और खाली सीट्स हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, एआईसीटीई के कड़े नियमों की वजह से हर साल तकरीबन 150 कॉलेज बंद हो जाते हैं। काउंसिल के नियम के अनुसार, जिन कॉलेजों में आधारभूत संरचना की कमी है और पांच सालों तक 30% से कम एडमिशन होते हैं, उन्हें बंद कर दिया जाता है। एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल दत्तात्रेय सहस्रबुद्धे शुक्रवार को ग्रीन हैंड नामक एक कार्यक्रम के उद्घाटन के संबंध में बेंगलुरु में थे। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। वेबसाइट के अनुसार, एआईसीटीई ने 2014-15 से 2017-18 तक पूरे देशभर में 410 कॉलेजों को बंद करने की मंजूरी दे चुका है। इसमें कर्नाटक के 20 कॉलेज शामिल हैं। वहीं, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि के कॉलेज भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैद एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला का सामने आए एक वीडियो ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बंगलुरु जेल के इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि शशिकला को कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधा दी जा रही है। इस वीडियो में शशिकला बाहर से जेल के अंदर आती दिख रही हैं। शशिकला के अलावा वीडियो में उनकी साथी इलावर्सी भी दिख रही हैं। पूर्व डीआईजी डी रूपा ने इस वीडियो को सार्वजनिक किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महिला अधिकारी डी. रूपा का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी सभी रिपोर्ट जमा कर दी हैं। सीसीटीवी के वीडियो में शशिकला साधारण कपड़ों में दिख रही हैं। वह बिना किसी रोक-टोक के जेल के अंदर आती दिख रही है। जब वह जेल के मुख्य दरवाजे से अंदर आती हैं तो वहां पुलिस वाले भी खड़े दिख रहे हैं। वहां जेल की सुरक्षा में लगे कई पुलिसवाले भी इसमें नजर आ रहे हैं। बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताओं का पदार्फाश करने वाली भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डी रूपा का तबादला कर दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख