ताज़ा खबरें
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया। उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रही विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड़ किया था। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की मौजूदगी में डी रूपा को विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा।

विशिष्ट सेवा के लिए चयनित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी राष्ट्रपति पदक दिया गया। तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने जुलाई में पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रपन्ना अग्रहर केंद्रीय कारागार में बंद शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं और ‘‘इस तरह’’ की चर्चा है कि इसमें दो करोड़ रुपये रिश्वत का लेन-देन हुआ है।

बेंगलुरु: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सीआईडी अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता एम एम कलबुर्गी की हत्या मामले की अपनी जांच के ब्योरे को साझा करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार (15 सितंबर) को यह बात कही। लंकेश की अज्ञात लोगों ने गत पांच सितंबर को उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। लंकेश की हत्या का तरीका अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं गोविंद पानसरे, नरेंद्र दाभोलकर और कलबुर्गी की हत्या से मिलता-जुलता था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) सी एच प्रताप रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि सीआईडी इस बात को स्थापित करने में सफल रही कि इसी तरह के पिस्तौल का इस्तेमाल गोविंद पानसरे, नरेंद्र दाभोलकर और कलबुर्गी की हत्या में किया गया था। उन्होंने कहा, 'हत्या का तौर-तरीका तीनों मामलों में समान था। हत्यारे मोटरसाइकिल पर आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती रिपोर्ट गौरी लंकेश मामले में भी इस बात का संकेत देती हैं कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।'

नई दिल्ली: बेंगलुरु के निजी स्कूल में एक सेक्यूरिटी गार्ड द्वारा एक चार वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची को तत्काल ही एक क्लिनिक में ले जाया गया जहां से उसे एम.एस. रमियां अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि अभी मेडिकल रिपोर्ट नही आई है। पुलिस उपायुक्त चेतन सिंह राठौर ने कहा कि आरोपी ओबलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी पूछताछ जारी हैं। पुलिस ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब बच्ची ने अपने माता-पिता से कहा कि वह उल्टी की तरह महसूस कर रही है। जब माता-पिता ने उससे पूछा कि क्या गड़बड़ है, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने उसे गलत तरीके से छुआ है। चेतन सिंह ने कहा, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हैं। हम अपराध का पता लगाने के लिए फुटेज देख रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम (पीओसीएसओ एक्ट) 2012 के तहत केस दर्ज किया है।

मंगलुरु: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन नेताओं की बयानबाज़ी जारी है। कर्नाटक के श्रृंगेरी से भाजपा के एक विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चिकमंगलुरु में एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के ख़िलाफ़ नहीं लिखा होता, तो आज वह ज़िंदा होतीं।भाजपा विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था। विधायक ने बयान में कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है. अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह ज़िंदा होतीं। गौरी मेरी बहन जैसी हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ़ लिखा, वो स्वीकार नहीं किया जा सकता है।' कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की मंगलुरु में बाइक रैली पर पुलिस ने रोक लगाई थी जिसके बाद जीवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उधर, गौरी लंकेश के हत्यारों के सुराग के लिए अब एसआईटी ने आम लोगों से मदद की अपील की है। 72 घंटों बाद भी हत्यारों का सुराग न मिल पाने के चलते पुलिस के हाथ खाली हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख