ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने काफी नजदीक से उन पर गोलियां चलाईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वैचारिक मतभेदों को लेकर वह कुछ लोगों के निशाने पर थीं। वह कन्नड़ भाषा में एक साप्ताहिक पत्रिका निकालती थीं और उन्हें निर्भीक और बेबाक पत्रकार माना जाता था। वह कर्नाटक की सिविल सोसायटी की चर्चित चेहरा थीं। गौरी कन्नड़ पत्रकारिता में एक नए मानदंड स्थापित करने वाले पी. लंकेश की बड़ी बेटी थीं। वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थीं और हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक थीं। कनार्टक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि राज राजेश्वरी इलाके में उनके घर के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। गौरी लंकेश साप्ताहिक कन्नड़ टैबलॉयड मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं। पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि लंकेश ने उनके साथ कई मुलाकातों के दौरान अपने जीवन पर खतरा बताया था।

बेंगलुरु: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) देशभर में 800 इंजीनियरिंग कॉलजों को बंद करना चाहता है। इसके पीछे वजह इन कॉलजों में हर साल कम एडमिशंस और खाली सीट्स हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, एआईसीटीई के कड़े नियमों की वजह से हर साल तकरीबन 150 कॉलेज बंद हो जाते हैं। काउंसिल के नियम के अनुसार, जिन कॉलेजों में आधारभूत संरचना की कमी है और पांच सालों तक 30% से कम एडमिशन होते हैं, उन्हें बंद कर दिया जाता है। एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल दत्तात्रेय सहस्रबुद्धे शुक्रवार को ग्रीन हैंड नामक एक कार्यक्रम के उद्घाटन के संबंध में बेंगलुरु में थे। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। वेबसाइट के अनुसार, एआईसीटीई ने 2014-15 से 2017-18 तक पूरे देशभर में 410 कॉलेजों को बंद करने की मंजूरी दे चुका है। इसमें कर्नाटक के 20 कॉलेज शामिल हैं। वहीं, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि के कॉलेज भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैद एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला का सामने आए एक वीडियो ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बंगलुरु जेल के इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि शशिकला को कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधा दी जा रही है। इस वीडियो में शशिकला बाहर से जेल के अंदर आती दिख रही हैं। शशिकला के अलावा वीडियो में उनकी साथी इलावर्सी भी दिख रही हैं। पूर्व डीआईजी डी रूपा ने इस वीडियो को सार्वजनिक किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महिला अधिकारी डी. रूपा का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी सभी रिपोर्ट जमा कर दी हैं। सीसीटीवी के वीडियो में शशिकला साधारण कपड़ों में दिख रही हैं। वह बिना किसी रोक-टोक के जेल के अंदर आती दिख रही है। जब वह जेल के मुख्य दरवाजे से अंदर आती हैं तो वहां पुलिस वाले भी खड़े दिख रहे हैं। वहां जेल की सुरक्षा में लगे कई पुलिसवाले भी इसमें नजर आ रहे हैं। बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताओं का पदार्फाश करने वाली भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डी रूपा का तबादला कर दिया गया था।

बंगलुरु: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बेंगलुरु में कोई भी गरीब भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद राज्य के अन्य शहरों में भी ऐसी कैंटीन खोली जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे। इसके शुरुआती चरण में, 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी कीमत में रात का भोजन मुहैया कराएंगी। सिद्धारमैया ने कहा कि हम इस कैंटीन का शहर के गरीब पर पड़े अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे। मुख्यमंत्री कहा कि चालू वित्त वर्ष (2017-18) में सभी 198 वार्डों में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के प्रसिद्ध 'अम्मा' कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन चलाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना है। राज्य में हर महीने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) को 'अन्न भाग्य योजना' के 7 किलोग्राम चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे दो वक्त भोजन कर सके।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख