नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का सिर्फ नाम लेती है, जबकि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग ही आंबेडकर के शत्रु हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बाबासाहेब को चुनाव में हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे।
जिन्होंने संविधान की प्रति जलाई, उनके चेले आज सत्ता में हैं: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने संवाददाताओं से बातचीत में बीजेपी और आरएसएस का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ये लोग बाबासाहेब के शत्रु थे, शत्रु हैं और शत्रु रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में बाबासाहेब को हराने के लिए विनायक दामोदर सावरकर और कम्युनिस्ट नेता एस ए डांगे जिम्मेदार थे। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों ने संविधान की प्रति जलाई, उनके चेले आज सत्ता में बैठे हैं। आंबेडकर की जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने देश भर में जाति जनगणना की मांग को दोहराते हुए शिक्षण संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की मांग भी की।
आंबेडकर की जयंती पर खड़गे ने जाति जनगणना की मांग को दोहराया
आंबेडकर की जयंती पर पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने देश भर में जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया और साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि संविधान आंबेडकर की ओर से नागरिकों को एक उपहार है क्योंकि यह उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का अधिकार देता है।
"जाति जनगणना जरूरी है": खड़गे
उन्होंने कहा, "हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में हमने इसे आगे बढ़ाया और सामाजिक न्याय के विचारों पर जोर दिया है।" खड़गे ने कहा, "जाति जनगणना जरूरी है। केंद्र सरकार 2011 जनगणना के आधार पर योजनाएं बना रही है, जबकि 2021 की जनगणना का कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि जनगणना के साथ ही जाति जनगणना भी कराई जाए क्योंकि अभी तक नहीं पता चल पाया कि कौन से समुदाय के लोग किन क्षेत्रों में आगे आए। जाति जनगणना के आंकड़े के आधार पर आगे की योजना बना सकते हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबासाहेब का नाम लेते हैं, लेकिन बाबासाहेब की आशाओं की पूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हैं।" खड़गे ने कहा कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधन किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया।
महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू हो: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दो साल पहले जब महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ तो कांग्रेस की मांग थी कि यह तत्काल लागू होना चाहिए और इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा हो। उन्होंने कहा, "इन पांच बिंदुओं को कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के प्रस्ताव में शामिल किया गया था और इसके लिए पार्टी पूरे देश में संघर्ष करेगी।"
इससे पहले खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "बाबासाहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित, भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औज़ार है।" उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने देश की प्रगति व एकता के लिए समावेशिता को अपना परम कर्तव्य बताया और सभी के अधिकारों की रक्षा करने पर पुरज़ोर बल दिया। उनकी 135 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं। कांग्रेस पार्टी यह शपथ लेती है कि हम संवैधानिक मूल्यों की रक्षा व लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।" उन्होंने कहा, "देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए, हर भारतीय के समान अधिकारों के लिए, हर वर्ग की हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष और योगदान, संविधान की रक्षा की लड़ाई में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।"
आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। एक साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हाशिए पर पड़े लोगों की मुखर आवाज बने। उन्हें कई सामाजिक सुधारों की शुरुआत करने और संविधान निर्माण का श्रेय जाता है।