प्रयागराज: पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन में करछना क्षेत्र के ईसौटा गांव में दलित युवक देवी शंकर की जलाकर हत्या किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। आंबेडकर जयंती के मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट चौराहे पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दलित युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना की निंदा करते हुए बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस की बात करती है। लेकिन प्रदेश कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, इसलिए मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मांग करूंगा कि सीएम योगी से इस्तीफा लें।
अजय राय ने कहा कि करछना में दलित युवक की जिंदा जलाकर हत्या, वाराणसी में एक बच्ची के साथ 23 लोगों द्वारा दुष्कर्म और कासगंज में आठ लोगों द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं।
सरकार युवक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दे: अजय राय
उन्होंने कहा, यह घटनाएं बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। वहीं, आंबेडकर जयंती के बहाने सियासी दलों के दलित वोट बैंक साधने की मची होड़ को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी दलितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वह जलाकर मारे गए दलित युवक के परिजनों से मिलेंगे और अपनी पार्टी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से दलित युवक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आंबेडकर जयंती पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत के कानपुर प्रवास और आरएसएस दफ्तर में डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार के लोकार्पण को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस सिर्फ दलित प्रेम का दिखावा कर रही है।