ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलूरू: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार की विभिन्न संपत्तियों पर आयकर विभाग के छापे आज (गुरूवार) लगातार दूसरे दिन भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर जारी रहे। शिवकुमार ही शहर के बाहरी इलाके में एक रिजॉर्ट में गुजरात से लाए गए 44 कांग्रेस विधायकों की मेजबानी कर रहे हैं। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में शिवकुमार के 64 ठिकानों और संपत्तियों पर कल तलाशी ली थी जिससे राजनीतिक तूफान आ गया था। आयकर अधिकारियों ने कहा कि मंत्री से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी के दौरान 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। गुजरात में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों को भाजपा के पाले में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस के 44 विधायकों को बेंगलूरू के रिजॉर्ट में रखा गया है और इसकी जिम्मेदारी शिवकुमार को दी गई। गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल कड़े मुकाबले का सामना कर रहे हैं। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस शिवकुमार पर छापों के खिलाफ आज शहर में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने केंद्र पर ‘‘तानाशाही’’ वाला रवैया अपनाने और ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ करने का आरोप लगाया है।

बेंगलुरु: बेंगलुरु के इंदिरागनर इलाके में चीनी नागरिक पर हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी नागरिक की पहचान यान के रूप में हुई है। वह बेंगलुरु बिजनेस डील करने के सिलसिले से आया था। कैब का इंतजार करते हुए यान पर पांच लोगों ने हमला किया। बाइक से आए लोगों ने चाकुओं से वार किए। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से यान पर हमला किया गया। इस घटना के फौरन बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर यान की मदद की। पुलिस का कहना है कि यान के चेहरे पर चाकुओं से हमला किया गया है। पुलिस ने अस्पताल में यान को भर्ती कराया है। डीसीपी ईस्ट अजय हिलोरी ने ट्वीट कर पांचों लोगों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी है। इसके अलावा पुलिस ने उनकी बाइक को भी सीज कर दिया है। पांचों आरोपियों की पहचान मणि (23), मणिकांथा (20), विजय (22), अरुण किरण (20), शरथ (25) के रूप में हुई है।

बेंगलुरू: कांग्रेस ने गुजरात से बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट में लाए गए अपने सभी विधायकों को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। पार्टी ने विधायकों के असंतुष्ट होने की अटकलें खारिज करने की कवायद के तहत यह कदम उठाया। इस बीच, नई दिल्ली में भाजपा ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह गुजरात में उसके विधायकों को तोड़ रही है। पार्टी ने कहा कि हाल में कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के पीछे उसका कोई हाथ नहीं है और सवाल किया कि ‘क्या वह बिकाऊ हैं।’ कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया कि भाजपा ने आठ अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए गुजरात में होने वाले चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के लिए उसके 22 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश कर ‘खरीदने’ की कोशिश की। गोहिल ने रिसॉर्ट में पत्रकारों को बताया, ‘हमारे विधायक यहां मौज-मस्ती करने नहीं आए हैं। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें यहां लेकर आए हैं, क्योंकि भाजपा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही थी।’ संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोहिल के पीछे गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक भी बैठे थे।

बेंगलुरु: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की सच्चाई जानने के लिए वह किसी अन्य की तुलना में ज्यादा चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच में केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे न कि प्रचार के भूखे लोगों के साथ। थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सच्चाई जानने और इस लंबी जांच में सकारात्मक एवं स्पष्ट निष्कर्ष के लिए देश में मुझसे ज्यादा चिंतित कोई नहीं होगा।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ सहयोग करना है न कि स्वार्थी, प्रचार के भूखे लोगों के साथ सहयोग करना। मैं ऐसे लोगों के साथ सहयोग नहीं करूंगा।’ थरूर यहां बी आर अंबेडकर पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख