ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: वरिष्ठ पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार को तीन व्यक्तियों के स्केच जारी किए, जिन पर हत्या में शामिल होने का संदेह है। पुलिस महानिरीक्षक और एसआईटी प्रमुख बी.के.सिंह ने पत्रकारों को बताया, 'प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनाए गए हैं, जिनमें से दो की शक्ल मिलती-जुलती है।

'चर्चित कन्नड़ सप्ताहिक 'लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बेंगलुरू स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक घटना से समूचा देश स्तब्ध रह गया। आक्रोश में कर्नाटक और राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में प्रदर्शन किए गए। खासकर पत्रकार बिरादरी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले की भर्त्सना की और देश में पत्रकारों पर बढ़ते खतरे को लेकर चिंता प्रकट की।

प्रदर्शनों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एसआईटी प्रमुख ने कहा, 'हमें दो वीडियो क्लिप मिली हैं, जिसमें गौरी के घर के बाहर एक मोटरसाइकिल सवार दिख रहा है। गौरी की हत्या में उसके शामिल होने का अंदेशा है।' हत्या की पिछले एक माह से हो रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि सभी संदिग्ध 25 से 35 वर्ष की उम्र के हैं और हत्या करने से पहले ये सभी करीब एक सप्ताह यहां रहे थे।

बेंगलुरु: एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए यात्रियों को अब जगह-जगह आईडी कार्ड नहीं बल्कि सिर्फ मशीन के सामने हाथ दिखाना होगा। करीब दो महीने के पायलट प्रॉजेक्ट के बाद अगले साल मार्च में बेंगलुरु का केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

इससे न सिर्फ यात्रियों के लिए जगह-जगह चेकपॉइंट पर आईडी और बोर्डिंग पास दिखाने का झंझट खत्म होगा बल्कि यात्रियों का समय भी बचेगा।

दरअसल हवाईअड्डों की सुरक्षा बढ़ाने और यात्रियों का प्रवेश आसान करने के लिए अब आधार आधारित एंट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत बेंगलुरु का केआईए पहला हवाईअड्डा होगा। फिलहाल यहां पायलट प्रॉजेक्ट जारी है।

बेंगलुरु: वीडियो लीक मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि वीडियो लीक मामले में बेंगलुरु में फर्स्ट एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को आवाज की रिकॉर्डिंग जांच अधिकारी के सामने देने का आदेश दिया था। फॉरेंसिक विभाग की तरफ से ऑडियो में दोनों नेताओं के आवाज की पुष्टि होने के बाद यह एफआईआर दर्ज किया गया है।

येदियुरप्पा ने इस मामले में कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोल लगाया है। येदियुरप्पा ने कहा, 'एसीबी यह सब जानबूझकर कर रही है क्योंकि सिद्धारमैया ने ऐसा करने के लिए कहा है। वह अनंत कुमार और मुझे फंसान में विफल रहे हैं। हम एसीबी का सामना करने के लिए तैयार है।'

बेंगलुरु: कर्नाटक जेल विभाग ने शशिकला की पेरोल की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने अपने बीमार पति को देखने के लिये पैरोल दिये जाने का आवेदन दिया था। सुप्रींटेंडेंट सोमशेखर ने कहा कि उनके पैरोल के आवेदन में कमी थी और उनसे इस संबंध में ज्यादा जानकारी और एफिडेविट मांगी गई है।

उन्होंने शशिकला के वकील से दोबारा आवेदन देने के लिये कहा है। इससे पहले जेल प्रशासन शशिकला को 15 दिन का पेरोल देने के आवेदन पर विचार कर रहा था। उनके पति का चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट होना है।

परप्पना अग्रहरा जेल सुप्रींटेडेंट ने कहा, 'कल हमें शशिकला का आवेदन मिला जिसमें निवेदन किया गया था कि उन्हें 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया जाए। उन्होंने कहा है कि उनके पति बीमार हैं और चेन्नई में अस्पताल में भर्ती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख