बेंगलुरु: मुहर्रम के मातम में मासूम जान को तकलीफ देने का दर्दनाक नजारा रविवार को कर्नाटक में देखने को मिला। हुबली के पास कुंडगोल में मासूम बच्चों को केले के पत्ते में लपेटकर दहकते कोयले पर रखा गया। यह रिवाज मुहर्रम का हिस्सा है और बच्चा पैदा होने की दुआ कुबूल होने पर किया जाता है। मजहब के नाम पर बच्चों को कोयले पर लिटाने का यह पहला मामला नहीं है।
कई लोग इसमें हिस्सा लेते रहे हैं और ऐसा करने के लिए यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं। आस्था के नाम पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की बात हो तो महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ गांवों में नीचे चादर लगाकर नवजात शिशुओं को किसी इमारत की छत से करीब 15 मीटर की ऊंचाई से नीचे फेंका जाता है।