ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

आगरा: वीर योद्धा राणा सांगा की जयंती के अवसर पर आगरा के गढ़ीरामी गांव में आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में क्षत्रिय करणी सेना ने बड़े शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम में देशभर से लाखों क्षत्रिय समुदाय के लोगों के जुटने का दावा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रामजी लाल सुमन के खिलाफ गुस्सा और धमकियों का माहौल भी बना रहा, जिसे लेकर प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

गढ़ीरामी गांव में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कार्यक्रम के लिए स्टेज और ग्राउंड को सफेद और भगवा रंग के कपड़ों से सजाया गया था। विशाल टेंट लगाए गए और ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ नाम के पोस्टर हर ओर दिखे। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात कर रखी थीं।

कार्यक्रम में उबाल: धमकियां और चेतावनियां

सम्मेलन में पहुंचे क्षत्रिय समुदाय के कई लोग आक्रोशित दिखे। बिहार, सुल्तानपुर, मैनपुरी सहित देशभर से आए लोगों ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ नाराजगी जताई।

एक व्यक्ति ने मंच से खुलेआम कहा कि जो राणा सांगा के सम्मान पर चोट करेगा, उसे “अपने हिसाब से दंड” दिया जाएगा। संयुक्त करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने तो सपा सांसद रामजी लाल सुमन को “घर में घुसकर हड्डी तोड़ने” तक की धमकी दे डाली। राज शेखावत ने कहा, “आज नहीं तो कल जब सुरक्षा में चूक होगी, तब कुटाई होगी। संविधान का डर नहीं, कुटाई से डराया जा सकता है।”

पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

डीसीपी वेस्ट आगरा अतुल शर्मा ने चेतावनी दी कि कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण ढंग से ही आयोजित करने की अनुमति है, अन्यथा कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सम्मेलन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, 9 कंपनियां पीएसी और 2 कंपनियां आरएएफ की मौजूदगी रहीं। करीब 5 से 6 हजार पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम को कवर किया और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जाती रही।

प्रमुख चेहरे और गरम माहौल

इस कार्यक्रम में फूलन देवी की हत्या के दोषी रहे शेर सिंह राणा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि, “रामजी लाल सुमन पर एनएसए लगाकर सदस्यता रद्द कर जेल भेजा जाए।” पूर्व राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला भी मंच पर पहुंचीं और कहा, “हमें गर्व है कि हम राणा सांगा के वंशज हैं। अगर कोई गद्दार हमारे भगवान पर सवाल उठाता है, तो उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है।”

बीजेपी विधायक धर्मपाल सिंह चौहान भी कार्यक्रम में पहुंचे और करणी सेना से ज्ञापन लिया। उन्होंने मंच से कहा कि करणी सेना की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और सपा सांसद के बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।

सम्मेलन के बाद तनाव: सड़क जाम और पुलिस के साथ टकराव

सम्मेलन समाप्त होने के बाद करणी सेना के लोग हाईवे पर आकर बैठ गए और ट्रैफिक जाम कर दिया। पुलिस ने करणी सेना के समर्थकों को रामजी लाल सुमन के घर की ओर बढ़ने से रोका। जबरन रोके जाने पर करणी सेना के कार्यकर्ता एत्मादपुर में पुलिस से आमने-सामने भिड़ते नजर आए। कार्यकर्ताओं ने एक सरकारी बस के सामने भी बैठकर विरोध किया। बाद में पुलिस ने करणी सेना के लोगों को इटावा और फिरोजाबाद वाली रोड की तरफ डायवर्ट किया। सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं और गाड़ियां रेंगती नजर आईं। हालांकि, पुलिस बल की कड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में आए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख