ताज़ा खबरें
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

श्रीनगर: वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और सहित अन्य दलों ने एक बैठक कर विधानसभा में वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की बात कही थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं। इस पर भाजपा के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े होकर शोर मचाने लगे। उन्होंने हाथों में कागज और पुस्तक लहराते हुए स्पीकर से कहा कि यह तो क्वेश्चन आवर है आप कैसे अन्य विषयों पर बात की अनुमति देंगे।

स्पीकर ने कहा आप सभी शांत होकर बैठिए मुझे पता है कि मुझे क्या करना है लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। शोरगुल में तनवीर सादिक और सुनील शर्मा एक दूसरे को कुछ कहते हुए सुने गए। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने एनसी विधायकों के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस और अन्य निर्दलीय दलों ने कश्मीर में एक बैठक कर असेंबली में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कही थी।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ बिल के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव सदन में लाने की मांग की है। वहीं बीजेपी के विधायक ने इस पर क्वेश्चन आवर के दोरान चलने की मांग कर रहे हैं और क्वेश्चन और की कॉपियां लेकर खड़े हैं। फिलहाल सदन में पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामा और नारेबाजी जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख