नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए।
जवाब में दिल्ली की टीम 19वें ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। उनके तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों में रनआउट हो गए। मौजूदा सत्र में यह दिल्ली की पहली शिकस्त है।
मुंबई से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब हुई थी और उसने पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 119 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने दिल्ली की जीत का मंच तैयार कर दिया था। लग रहा था कि दिल्ली आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन फिर कर्ण शर्मा ने आकर अभिषेक का विकेट निकाला और इस साझेदारी को तोड़ा।
एक बार यह साझेदारी टूटी तो दिल्ली के विकटों का जो पतन शुरू हुआ, वह पारी के खत्म होने पर ही रूका।
आखिरी के ओवरों में विप्राज निगल और आशुतोष शर्मा की साझेदारी से लगा कि दिल्ली मैच जीत जाएगी। लेकिन फिर 19वें ओवर में रन आउट की हैट्रिक हुई और दिल्ली ऑल-आउट हो गई। दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्कों के दम पर 89 रनों की पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए। मुंबई के लिए कर्ण शर्मा ने 3 तो मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट झटके।
इस मैच में मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई जिसे विप्रज निगम ने तोड़ा। उन्होंने हिटमैन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 18 रन बना सके। हालांकि, यह इस सत्र का उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद मोर्चा सूर्यकुमार यादव ने संभाला। उन्होंने रेयान के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी की।
सूर्यकुमार ने पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए जबकि रेयान ने 41 और तिलक ने 59 रनों की दमदार पारी खेली। दिल्ली के खिलाफ हार्दिक पांड्या सिर्फ दो रन बना सके। वहीं, नमन धीर 38 और विल जैक्स एक रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मुकेश कुमार को एक सफलता मिली।