ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: आयकर विभाग ने रविवार को पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ के घर और उनके रेस्त्रां सीसीडी के ऑफिस समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की।

बंगलूरू में आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ के ऊपर लगभग 650 करोड़ रुपये का टैक्स छुपाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि उनके पास बहुत अधिक संख्या में अज्ञात आय है। हमें छापेमारी में कई अहम सबूत भी मिले हैं।

एक अनौपचारिक पीआर विज्ञप्ति के मुताबिक छापेमारी में कई अहम सबूत मिले हैं। जिनके मुताबिक सिद्धार्थ के पास और भी अज्ञात आय होने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने विधियों का उल्लंघन सहित अन्य कई मुद्दों पर खुलासा नहीं किया है। लेकिन आयकर विभाग को छापेमारी में उनके खिलाफ प्रासंगिक सबूत मिलते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन सभी का शक्ति के साथ प्रभावी ढंग से पालन किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को आयकर विभाग ने सिद्धार्थ से जुड़े कई प्रॉपर्टियों पर छापेमारी की। आईटी विभाग ने बंगलूरू, हसन, चेन्नई और मुबई समेत देशभर में लगभग 25 स्थानों पर छापेमारी की।

आयकर विभाग ने कई कंपनियों, ऑफिस और घरों में छानबीन की। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर भी आयरकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख