चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ मीडिया के सामने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके-बीजेपी के बीच गठबंधन का एलान किया।
अमित शाह ने एलान करते हुए कहा कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। वहीं, तमिलनाडु में एआईएडीएमके के नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने साथ मिलकर कई वर्षों तक राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम डीएमके के लिए कोई कंफ्यूजन नहीं छोड़ना चाहते हैं, हम पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें एनडीए फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी।"
'डीएमके को घोटाले का जवाब देना होगा'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "तमिलनाडु के अंदर डीएमके पार्टी सनातन धर्म, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी और कई ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिसका उद्देश्य मूख्य मुद्दों से भटकाना है। आने वाले चुनाव में डीएमके सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता वोट करने जा रही है। डीएमके सरकार ने 39000 करोड़ का शराब घोटाला, सैंड माइनिंग स्कैम, एनर्जी स्कैम, फ्री धोती स्कैम, ट्रांसपोर्ट स्कैम जैसे कई घोटाले किए हैं, जिनका जवाब जनता को देना होगा।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तमिलनाडु की जनता असली मुद्दों को जानती है। हमे उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे। मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता डीएमके से जवाब चाहती है। अब ये गठबंधन परमानेंट रहने वाला है, इसलिए देर लगी। भारतीय जनता पार्टी तमिल भाषा का गौरव करती है। पीएम मोदी ही थे, जिन्होंने संगोल को पार्लियामेंट में लगाया।"