लखनऊ: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार झेलने के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे, जवाब में सीएसके की टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस मैच में 5 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की। एमएस धोनी ने समा बांधते हुए 11 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेल सीएसके की जीत में बड़ा योगदान दिया।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बढ़िया शुरुआत मिली। डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 5 ओवर खत्म होने से पहले ही सीएसके का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। रशीद अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन रवींद्र भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 रन बनाकर पार्ट-टाइम गेंदबाज एडन मारक्रम की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे।
राहुल त्रिपाठी की खराब फॉर्म जारी है, जो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर चलते बने। एक समय चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 44 रन के भीतर सीएसके टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे। विजय शंकर भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उनके आउट होने से चेन्नई ने 111 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंद में 56 रनों की जरूरत थी।
एमएस धोनी और शिवम दुबे का कमाल
आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और शिवम दुबे ने सधे हुए अंदाज में बैटिंग की और एलएसजी के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। धोनी और दुबे के बीच नाबाद 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है। यह आईपीएल 2025 में सीएसके की 7 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है। धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंद में नाबाद 43 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए जबकि दिग्वेश, आवेश और मार्करम को एक-एक सफलता मिली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। उनके लिए कप्तान पंत ने 63, मार्श ने 30, बडोनी और समद ने क्रमश: 22 और 20 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए जडेजा और पथिराना ने दो-दो विकेट झटके जबकि खलील और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।