नई दिल्ली: अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा को एनआईए ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया। इसके बाद एनआईए की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण हो गया है। 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा। कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने तैयार किया खास प्लान
आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए के हेडक्वॉर्टर पहुंचाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए तीन रूट बनाए हैं। एक वो रूट है, जिस पर तहव्वुर राणा को ले जा रहा काफिला निकलेगा। इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट भी तैयार किए गए हैं। अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रीन कॉरिडोर नही बनाया जा रहा, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा। पालम एयरबेस से एनआईए हेड क्वार्टर तक का रास्ता 17 किमी का है। पटियाला हाउस कोर्ट तक 14 किमी का रास्ता है।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर एनआईए का बयान
एनआईए की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। कई वर्षों की कानूनी लड़ाई और दोनों देशों के बीच लगातार प्रयासों के बाद यह प्रत्यर्पण संभव हो पाया। तहव्वुर राणा को अमेरिका में भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ भारत द्वारा जारी किए गए प्रत्यर्पण वारंट के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। राणा ने अमेरिकी अदालतों में कई अपीलें दायर कीं ताकि वह प्रत्यर्पण से बच सके, लेकिन अंततः उसे सभी कानूनी विकल्पों में असफलता मिली। इसके बाद अमेरिका सरकार ने भारत को राणा को सौंपने की अनुमति दे दी।