ताज़ा खबरें
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 7 अप्रैल सोमवार को बेगूसराय में कांग्रेस के 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे। कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस की सियासी जमीन मजबूत होने की चर्चा है। राहुल गांधी की बेगूसराय यात्रा को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पदयात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी। वरुण चौधरी ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर कन्हैया कुमार पदयात्रा कर रहे हैं। इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे और 11 अप्रैल को पदयात्रा का फर्स्ट पेज पटना में समाप्त होगा।

सीएम से मिलने का समय नहीं मिला तो होगा घेराव 

वरुण चौधरी ने आगे बताया कि इस दौरान वह नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है। अगर समय मिलेगा तो वह मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे और समय नहीं मिलेगा तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं आंख कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे।

राहुल गांधी उलाव हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उसके बाद सुभाष चौक से पदयात्रा में शामिल होंगे। वो करीब 2 किलोमीटर कन्हैया के साथ पदयात्रा करेंगे और लोगों से मिलकर बात भी करेंगे।

राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट कर लोगों से की खास अपील

'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार आ रहे राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।

लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी वाइट टी-शर्ट पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए- सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

22 दिन में बिहार के 18 जिलों की हो चुकी यात्रा

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आज हमारी यात्रा का 22 वां दिन है, 18 जिले की यात्रा कर चुके हैं। गांव और शहर से होते हुए हम बेगूसराय पहुंचे हैं। 10 अप्रैल को हमारी यात्रा पटना पहुंच जाएगी। 11 अप्रैल को हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांग रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी बिहार के लाखों छात्र युवा रोजगारों का दर्द समझें। पलायन रोकें और नौकरी दें, छात्रों की बातें सुनें।

अगर मुख्यमंत्री हमारी बात नहीं सुनेंगे तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं, उनकी आंख-कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे। इस यात्रा से छात्रों-युवाओं को एहसास हुआ कि पहली बार कोई हमारी बात सुन रहा है तो वह यही पार्टी है।

पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्याः कांग्रेस नेता

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन है, कोई जॉब अपॉर्चुनिटी नहीं है। इसे देखते हुए युवाओं ने इस पदयात्रा की शुरुआत की है और युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के साथी इसमें सहभागी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख