ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

रायपुर: गरियाबंद जिले में एक बस के ट्रैक्टर से टकराने के कारण कम से कम तीन महिलाओं एवं छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और 26 अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना का शिकार हुए लोग एक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद लौट कर रहे थे। हादसे में कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत हुई है। गरियाबंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बताया कि घटना कल रात गरियाबंद-रायपुर मार्ग पर उस समय हुई जब 40 लोग यहां से 45 किमी दूर स्थित राजिम के नजदीक तारा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत कर माना बस्ती गांव लौट रहे थे। एएसपी ने कहा, ‘श्यामनगर के नजदीक बस सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकराई और सड़क के किनारे एक खेत में घुस गई। इस हादसे में तीन महिलाओं एवं एक लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई।’ नेहा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने कहा, ‘12 घायलों को रायपुर स्थित डॉ. बी आर अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। इनके अलावा 14 घायलों का राजिम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।’

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया तथा एक जवान घायल हो गया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज (मंगलवार) सुबह जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74 वीं बटालियन के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट शहीद हो गए तथा आरक्षक सुधाकर घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल और चिंतलनार के मध्य था तब बिष्ट और सुधाकर का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इसके बाद बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में बिष्ट और सुधाकर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि जब घायलों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा था तब बिष्ट की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, सुधाकर को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से जगदलपुर रवाना किया गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में आवागमन बाधित हुआ है। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर सिलयारी मांढर के मध्य मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर से रायपुर की तरफ रवाना हुई थी। जब वह सिलयारी मांढ़र रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची, तब उसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रवाना किया गया तथा सुधार कार्य प्रारंभ किया गया। दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुधार कार्य जारी है तथा जल्द ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो जाएगा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली अपने पैसों को ठिकाने लगाने की कोशिश में लगे हैं। वे आसपास के ग्रामीणों को चार-चार हजार रुपये बांट रहे हैं, ताकि उनकी मदद से वे पुराने नोट बदलवा सकें। बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को दरभा ब्लॉक के तुलसी डोंगरी इलाके से सूचना मिली कि नक्सली आसपास के ग्रामीणों को चार-चार हजार रुपये बांट रहे हैं। वे ग्रामीणों की मदद से पुराने नोट बदलवाना चाहते हैं। आईजी ने बताया कि जवानों ने एसपी आर.एन. दाश के साथ तुलसी डोंगरी व कुमाकोलेंग के जंगल में सघन तलाशी की, लेकिन नक्सली भाग गए। खुफिया सूत्रों ने बताया कि माड़ इलाके में नक्सली अपना गड़ा धन निकालने की कोशिशों में जुटे हैं। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, दोरनापाल, कोंटा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगड़, बारसूर, गीदम आदि नक्सल प्रभावित इलाकों से सटे शहरी क्षेत्रों में पुलिस के जवान सादी वर्दी में लोगों पर निगाह रख रहे हैं और पुलिस शहरी इलाकों में व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सलाह दे रही है कि वे नक्सलियों के झांसे में न आएं और उनके पैसे बदलवाने की जिम्मेदारी न लें, वरना उन पर मुकदमा चलेगा। आईजी कल्लूरी ने बताया कि तुलसी डोंगरी में नक्सलियों ने ग्रामीणों को चार-चार हजार रुपये बांटे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख