ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट में उड़ा दिया है। इस घटना में सात जवान शहीद हो गए हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट में उड़ा दिया है। इस घटना में सात जवान शहीद हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 230 वीं बटालियन के जवान आज दंतेवाड़ा से सुकमा मार्ग में स्थित अपने कंपनी की शिविर में जा रहे थे। जवान वाहन में सवार थे। जब वाहन मेलावाड़ा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और इसमें बैठे सात जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। हमले में घायल और शहीद जवानों को बाहर निकाला जा रहा है। राज्य के गृह मंत्री अजय चंद्राकर ने आज यहां विधानसभा में बताया कि दंतेवाड़ा जिले में सात जवानों के शहीद होने की जानकारी है तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने पिछले पांच सालों में 64 अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर 232 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया है। विधानसभा में आज (गुरूवार) कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राज्य में पिछले पांच सालों में कुल 64 अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां छापामारी की कार्रवाई की है। सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में 232 करोड़ आठ लाख 50 हजार 187 रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी 64 अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दो प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति प्राप्ति के बाद न्यायालय में चालान पेश किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छह प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति प्राप्ति के बाद चालान पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में आदिवासियों और किसानों पर अत्याचार होने का आरोप लगाया है और कहा है कि जो भी आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है उन्हें कुचला जा रहा है। गांधी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में जो भी कमजोर है चाहे वह आदिवासी हो, दलित हो, मजदूर हो या किसान हो सभी को दबाया जा रहा है। जहां भी वह अपनी आवाज उठाने की कोशिश करता है उसे कुचल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का हर एक आदिवासी माओवादी नहीं है तथा यहां के आदिवासी देशभक्त हैं। उन्हें इस तरह से कुचला नहीं जा सकता। राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के एक दिन के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने सतनामी समाज के प्रमुख तीर्थस्थल गिरौदपुरी का दौरा किया। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा कि आज उन्होंने बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में आदिवासियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभवित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के दल पर नक्सलियों के हमले में बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए तथा चार अन्य घायल हो गए। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचा गांव के जंगल में नक्सलियों ने आज तड़के बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया। हमले में बीएसएफ के 122वीं बटालियन के जवान विजय कुमार और राकेश नेहरा शहीद हो गए तथा चार अन्य जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के 117वीं, 122वीं बटालियन तथा जिला बल के संयुक्त दल को पंखाजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बेचा गांव के जंगल और नदी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने दल पर हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दल ने जवाबी कार्रवाई की। लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख