ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शनिवार को लोगों ने ललकार रैली निकालकर नक्सलियों का विरोध जताया। क्षेत्र में नक्सल विरोधी रैली में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के एकत्र होने से पुलिस उत्साहित है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में आज आम नागरिकों ने एक्शन ग्रुप फॉर नेशनल इंटीग्रीटी (अग्नि) के बैनर तले नक्सलियों के खिलाफ आवाज एक किया। अग्नि ने आज नक्सलियों के विरोध में ललकार रैली का आहवान किया था। अग्नि के राष्ट्रीय संयोजक आनंदमोहन मिश्रा ने बताया, ‘क्षेत्र में नक्सलियों के विरोध में आज ललकार रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग एक लाख लोग शामिल हुए और उन्होंने एक स्वर में नक्सलियों के खिलाफ नारे लगाए।’ मिश्रा ने कहा कि पिछले लगभग तीन दशक से नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र में विकास कार्यों को बाधित किया हुआ है। लेकिन अब जनता चाहती है कि यहां विकास हो और लोग तरक्की करें। उन्होंने कहा, ‘आज की रैली में लगभग 70 समाजों के लोगों, स्कूली बच्चे और अन्य नागरिकों ने स्वस्फूर्त हिस्सा लिया। पहले जनता बंद कमरे के भीतर भी नक्सलियों के खिलाफ बोलने से डरते थी अब वह खुलकर उनके खिलाफ सामने आ रही है। इससे साबित होता है कि क्षेत्र में अब नक्सल समस्या खात्मे की ओर है।’ रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल हाने के बाद अब क्षेत्र की पुलिस भी उत्साहित है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है। राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज बताया कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर पुंगार पहाड़ी के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है। अवस्थी ने बताया कि पुलिस को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद जिला पुलिस बल, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त गश्ती दल को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जब दल पुंगार पहाड़ी के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक पुलिस जवान को गोली लगी और वह घायल हो गया। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने अभी तक इस घटना में चार नक्सलियों को मार गिराया है। दल लगातार नक्सलियों का पीछा कर रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जंगल में मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के शवों और घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कुछ नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की सूचना है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को बताया कि जिले के फरसापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्चेघाट गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरसापाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर क्षेत्र में पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। पुलिस दल जब आज सुबह कच्चेघाट गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल में खोजबीन की तब वहां तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव, 315 बोर का रिवाल्वर, एक भरमार बंदूक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि फरसापाल क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा में है तथा यहां नक्सली गतिविधि की सूचना लगातार मिलती है।

रायपुर: सुरक्षा बलों ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 63 पर माओवादियों द्वारा 8 साल पहले लगाया गया 40 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली की निशानदेही पर जिले के कोडेनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास्तानार घाटी से बड़े स्टील कंटेनर में पैक किया गया आईईडी बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी संगठन के सदस्य रमेश ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बास्तानार चौक से गीदम के तरफ करीब डेढ किलोमीटर की दूरी पर एक शक्तिशाली बारूदी सुरंग बिछाई गई थी। एपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की टीम ने बम निष्क्रिय दस्ते (बीडीएस) के साथ मिलकर विस्फोटक बरामद किया। एपी ने इस बरामदगी को ‘‘बड़ी सफलता’’ बताते हुए कहा, ‘‘आईईडी वर्ष 2008 में उस समय लगाया गया था जब सड़क एक लेन की और कच्ची थी। इस बरामदगी के बाद बड़ी घटना टल गई क्यांेकि यह सक्रिय विस्फोटक था।’’ उन्होंने कहा कि बीडीएस ने इसे तुरंत निष्क्रिय कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख