ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बल ने एक नक्सली को मार गिराया है जबकि बस्तर क्षेत्र में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 204 बटालियन के दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब पेडिया के हिड़मापारा गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। जब सुरक्षा बल ने इलाके की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव बरामद किया गया। घटनास्थल से एक देशी रायफल और अन्य सामान बरामद किया गया है। राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग घटनाओं में दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकरियों ने बताया कि क्षेत्र के कांकेर जिले में पुलिस ने एक नक्सली मंगेल (48 वषर्) और सुकमा जिले में किसके मुड़ा (21 वषर्) को गिरफ्तार कर लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख